ओलंपिक 2028 में खेलने के लिए तैयार है टीम इंडिया का ये खूंखार बल्लेबाज, खुद पोस्ट कर दी जानकारी
Published - 11 Aug 2024, 05:53 AM

Olympics 2028: ओलंपिक 2024 का आयोजन फ्रांस के पेरिस में आयोजित किया. भारत की ओर से 117 खिलाड़ियों मे हिस्सा लिया. लेकिन, भारतीय खिलाड़ी का प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा. इस बार भारत कोई गोल्ड नहीं जीत सका है. नीरज चोपड़ा से बड़ी उम्मीदे थी, लेकिन, वह सिल्वर मेडन ही जीत सके.
ओलंपिक का अगला सीजन साल 2028 में लॉस एंजिल्स में खेला जाएगा. जिसमें क्रिकेट को भी शामिल किया गया है. उससे पहले टीम इंडिया (Team India) के एक स्टार खिलाड़ी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
Team India ओलंपिक 2028 में लेगी हिस्सा
- अतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic Committee) के कार्यकारी बोर्ड ने 2028 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट खेल को शामिल करने का निर्णय लिया.
- बता दें कि ओलंपिक खेलों में क्रिकेट की 123 साल बाद वापसी हुई है. इस टूर्नामेंट में क्रिकेट 20 प्रारूप में खेला जाएगा.
- जिसके बाद फैंस ही नहीं क्रिकेट खिलाड़ियों में भी खुशी लहर दौड़ गई. टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी विश्व के इस प्रतिशिष्ठ टूर्नामेंट में गोल्ड मेडन जीतने के लिए बेताब है.
भारतीय खिलाड़ी ने Olympics 2028 को लेकर कही ये बात
- ओलंपिक 2028 (Olympics 2028) को लेकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) की बड़ी प्रतिक्रिया दी .
- जेमिमा रोड्रिग्स ने ओलंपिक 2024 में उतरने वाले भारतीय खिलाड़ियों को जमकर समर्थन किया.
- उन्होंने ओलंपिक 2024 में उतरने वाली भारतीय टीमों की जर्सी पहने एक्स पर कहा,
''इस मौजूदा भारतीय ओलंपिक जर्सी को पहनना बहुत पसंद आया. जल्द ही ओलंपिक में भारत के लिए क्रिकेट खेलने का बेसब्री से इंतजार है!! यार, यह कैसा अहसास होगा! साथ ही हमारे भारतीय एथलीटों ने जबरदस्त जुनून, प्रतिबद्धता, दृढ़ता और धैर्य दिखाया है! जीतें या हारें, हमें आप पर गर्व है.''
View this post on Instagram
एशिन गेम्स 2023 में भारत ने जीता था गोल्ड
- पिछले साल चीन में एशिय गेम्स 2024 का आयोजन हुआ था. इस टूर्नामेंट में क्रिकेट को भी हिस्सा बनाया गया.
- भारत की महिला और पुरूष क्रिकेट में हिस्सा लिया और अपना लोहा मनवाया. हरमनप्रीक कौर की कप्तानी में महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 19 रनों से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.
- जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) इस भी इस टीम का हिस्सा थी. वह एक बार फिर ओलंपिक 2028 (Olympics 2028) में हिस्सा लेने के बड़ी बेताब है.
- वहीं ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में पुरूष टीम भी गोल्ड जीतने में सफल रही थी. इस बार रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी लॉस एंजिल्स में खेलते हुए देखा जाएगा.
यह भी पढ़ें: जिसे बनना चाहिए था टीम इंडिया का कप्तान, उसने ही भारत से मोड़ा मुंह, अब इस देश में लगा रहा है शतक पर शतक
Tagged:
team india Jemimah Rodrigues olympics 2028