1 साल से BCCI से फ्री की सैलरी ले रहा है ये फ्लॉप खिलाड़ी, नहीं खेला 1 भी मैच फिर भी छाप लिए करोड़ों

author-image
Rubin Ahmad
New Update
1 साल से BCCI से फ्री की सैलरी ले रहा है ये फ्लॉप खिलाड़ी, नहीं खेला 1 भी मैच फिर भी छाप लिए करोड़ों

 BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI दुनिया का सबसे ताकतवर और पैसे वाला बोर्ड है. जिसका पूरा दुनिया लोहा मानती है. इस बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और महासचिव जय शाह है. बीसीसीआई ने पिछले साल वार्षिक अनुबंध जारी किया था. जिसमें उन्होंने 26 खिलाड़ियों का नाम शामिल किया था. जिसमें 6 प्लेयर्स ऐसे हैं जिनसे पहली बार BCCI ने करार में शामिल किया. उसमें से एक प्लेयर ऐसा है जो बिना खेले फ्री फोकट में फीस के रूप में करोड़ो रुपये ले रहा है. आइए जानते हैं उस प्लेयर के बारे में...

BCCI से फ्री की सैलरी ले रहा है ये फ्लॉप खिलाड़ी!

publive-image Deepak Hooda

बीसीसीआई ने  26 मार्च 2023 को अपने नए सालाना कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया था. नए कॉन्ट्रैक्ट में कुल 26 खिलाड़ियों को जगह दी गई थी इनमें चार खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें उनके परफॉर्मेंस के आधार पर अगले ग्रेड में प्रमोट किया था.

इसी के साथ 6 नए खिलाड़ियों को जगह मिली. जिसमें BCCI ने दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को पिछले साल वार्षिक अनुबंध में जगह दी. बता दें कि हुड्डा का नाम भी पहली बार शामिल किया गया. उन्हें सी ग्रैड मौका मिला. जिसके बदले उन्हें बीसीसीआई की ओर से पूरे 1 करोड़ रुपये दिए गए, लेकिन उन्हें साल 2023 में ज्यादा मौके नहीं मिले. मानों उनकी बिना खेले लॉटरी लग गई. उन्होंने अपना आखिरी मैच फरवरी 2023 में खेली थी.

दीपक हुड्डा ने पिछले साल कुल इतने मैच खेले

Deepak Hooda

दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. उन्हें साल 2023 में कोई खास मौके नहीं मिले. सिलसिले बार बात करें तो उन्होंने साल 2023 में टी20 में सिर्फ 2 मैच खेले. जिसमें खराब  प्रदर्शन से 12 रन ही बना सके.

जबकि टी20 में 6 मैच खेलने का मौका मिला. जिनकी 5 पारियों में  22 की खराब औसत से 66 रन ही बना सकें. हुड्डा ने अपना आखिरी मुकाबले पिछले साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. तब से वह टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए हैं.

यह भी पढ़े: T20 वर्ल्ड कप 2024 में सप्राइज़ एंट्री करने वाला है राहुल द्रविड़ का चेला, पिछले 3 वर्ल्ड कप से कटवा रहा है नाक

bcci indian cricket team deepak hooda