टीम इंडिया में नहीं मिल रहा मौका, अब जल्द भारत छोड़ने वाले हैं ये 3 खिलाड़ी, इस देश में खेलेंगे क्रिकेट

author-image
Nishant Kumar
New Update
Team India में नहीं मिल रहा मौका, अब जल्द भारत छोड़ने वाले हैं ये 3 खिलाड़ी, इस देश में खेलेंगे क्रिकेट

Team India: भारत की टीम फिलहाल श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है, जहां वह मेजबान के साथ सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज खेलेगी। श्रीलंका दौरे के बाद टीम इंडिया को सितंबर और अक्टूबर के महीने में अपने घर में कई टेस्ट मैच खेलने वाली हैं, जिसमें भारत बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा।

इन लंबे टेस्ट मैचों के लिए जल्द ही भारत की टीम का ऐलान होना है। लेकिन तीन खिलाड़ियों को इस दौरान भी मौका नहीं मिलेगा। क्योंकि लंबे समय से टीम में चयन के लिए इन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है और अब तीनों खिलाड़ियों की उम्र भी बढ़ती जा रही है, ऐसे में संभावना है कि ये जल्द ही संन्यास ले लें। कौन है ये खिलाड़ी? आइए आपको बताते हैं

Team India: नजरअंदाज हो रहे ये 3 खिलाड़ी लेंगे संन्यास!

चेतेश्वर पुजारा

टीम इंडिया (Team India )के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में से एक चेतेश्वर पुजारा पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच जुलाई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उसके बाद से उन्हें दोबारा मौका नहीं दिया गया। उन्हें ड्रॉप करते समय पूर्व कोच राहुल द्रविड़ ने यह जरूर कहा था कि अगर पुजारा घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वे वापसी करेंगे।

लेकिन शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद पुजारा का चयन नहीं हुआ है। उनकी उम्र भी काफी बढ़ रही है, इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि वे जल्द ही संन्यास ले सकते हैं। पुजारा ने अब तक 103 टेस्ट खेले हैं। इन मैचों की 176 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं।

अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे भी टीम इंडिया (Team India ) का अहम हिस्सा थे। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के लिए अहम पारी खेली थी। भारत यह मैच नहीं जीत सका. लेकिन अजिंक्य का प्रदर्शन अच्छा रहा। पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे पर अजिंक्य का चयन भारत के लिए जरूर हुआ था।

इस सीरीज के बाद से वे लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं। अगर उनके रिकॉर्ड की बात करें तो अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए 85 टेस्ट मैचों में 49.50 की औसत से 12 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं।

उमेश यादव

पुजारा की तरह ही उमेश यादव को भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद टीम इंडिया (Team India ) से बाहर कर दिया गया था। पिछले साल जुलाई में हुए इस मैच में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, जिसकी वजह से भारत को ऑस्ट्रेलिया से मैच हारना पड़ा था, इसलिए इसके बाद उन्हें बाहर कर दिया गया। वे भी पिछले साल से भारतीय टीम से बाहर हैं।

उनकी टीम इंडिया में वापसी भी मुश्किल नजर आ रही है। उनकी उम्र भी बढ़ती जा रही है, इसलिए संभावना है कि वे जल्द ही संन्यास ले लें। उमेश यादव ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट में 170 और वनडे में 106 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें :  हार्दिक से कप्तानी छिनते ही टूटी इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद, रोहित शर्मा से ले चुका है पंगा

ajinkya rahane team india cheteshwar pujara umesh yadav