किसी ने जड़ा तिहरा शतक, तो किसी ने ली हैट्रिक, 6 दिसंबर को टीम इंडिया के यह 5 दिग्गज मनाते हैं जन्मदिन

Published - 06 Dec 2022, 11:50 AM

Team India Cricketers birthday on 6 Dec

टीम इंडिया (Team India) के लिए आज की तारीख काफी खास है। 6 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट जगत (Team India) के पांच खिलाड़ी अपने बर्थ्डे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इन पांच खिलाड़ियों ने टीम के लिए बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन इन पांच खिलाड़ियों में से तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो टीम (Team India) के प्रमुख अंग हैं।

वहीं एक लंबे समय से टीम (Team India) में जगह बनाने के लिए तरस रहा है। इसके अलावा एक घातक खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुका है। तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं टीम इंडिया (Team India) के ये पांच खिलाड़ी जो आज के दिन अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रह हैं। आइए नजर डालते हैं इन खिलाड़ियों में.......

Team India के ये 5 खिलाड़ी कर रहे हैं 6 दिसंबर को मनाते हैं जन्मदिन

रवींद्र जडेजा

Ravindra Jadeja- Team India

टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा आज अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। साल 1988 में सौराष्ट्र में जन्मे इस खिलाड़ी ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का पहला मुकाबला 2009 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। जड्डु अब भी भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेलते हैं। हालांकि काफी लंबे समय से वह चोटिल होने के चलते वह क्रिकेट के मैदान से दूर हैं।

इसी के साथ बता दें कि जडेजा ने अब तक 171 वनडे मैच खेलते हुए 32.62 की औसत से 2447 रन बनाए हैं, जबकि 64 टी20 मुकाबलों में उनके बल्ले से 457 रन निकले हैं। साथ ही 60 टेस्ट मैच में उनके नाम 2523 रन दर्ज हैं। वहीं अगर गेंद से उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने टेस्ट और वनडे क्रिकेट में क्रमश: 189 और 242 विकेट झटके हैं। इसके अलावा उन्होंने टी20 में 51 विकेट हासिल की है,

जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah-Team India

भारतीय टीम के तेजतर्रार बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह आज 28 वर्ष के हो गए हैं। उनका जन्म 6 दिसंबर 1993 को अहमदाबाद में हुआ था। वह तीनों फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं। इनकी गिनती टीम के सीनियर खिलाड़ियों में होती है। लेकिन बैक इंजरी के चलते वह इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने भारत की ओर से 72 वनडे मैच में शिरकत करते हुए 121 विकेट हासिल की है, जबकि टेस्ट के 30 मैच में उनके नाम 128 विकेट दर्ज है।

इसी के साथ उन्होंने 60 टी20 मैच में 20.00 की औसत से विकेट चटकाई है। इसके अलावा जस्सी ने 2019 में सितंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में हैट्रिक भी लगाई है। इसलिए वह क्रिकेट जगत में टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लगाने वालेड तीसरे भारतीय गेंदबाज है।

श्रेयस अय्यर

Johns. on Twitter:

6 दिसंबर 2022 को श्रेयस अय्यर 28 साल के हो गए हैं। उन्होंने अब तक 49 टी20, 37 वनडे और 5 टेस्ट खेले हैं। इसमें से उनके नाम टी20 में 1043 रन दर्ज हैं, जबकि वनडे में 1452 रन बनाए हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट में उनके बल्ले से 422 रन निकले हैं। इसी के साथ बता दे कि अय्यर ने तीनों फॉर्मेट में कुल 23 अर्धशतक जमाए हैं। इसके अलावा उन्होंने वनडे में दो शतक और टेस्ट में एक शतक ठोका है। हालांकि इसके बावजूद वह अब तक टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके हैं। उन्हें बार-बार टीम से अंदर बाहर किया जाता है।

करुण नायर

Team India

वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट क्रिकेर में तिहरा शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज करुण नायर आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। जोधपुर से नाता रखने वाले करुण मूलत: कर्नाटक से हैं। भले ही नायर ने भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया हो, लेकिन उन्हें टीम में ज्यादा मौके नहीं दिए गए।

वह 2017 के बाद से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने 6 मैच में बल्लेबाजी करते हुए 374 रन बनाए हैं, जबकि दो वनडे मैच में वह 46 रन बना सके हैं। हालांकि आईपीएल के 76 मैच में उनके नाम 1496 रन दर्ज है। इसी के साथ बता दें कि नायर ने अपने तीसरे टेस्ट मैच में ही तिहरा शतक जड़ने का कारनामा कर दिया था।

आरपी सिंह

r p singh

रायबरेली के आरपी सिंह अपनी जिंदगी के 36 साल पूरे हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश के इस तेजतर्रार गेंदबाज ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत बेहद ही शानदार अंदाज में की थी। उन्होंने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। डेब्यू मैच में ही उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया था।

साल 2007 में उन्होंने टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 14 टेस्ट मैच 40 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा उन्होंने 58 वनडे मैच में 69 और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच में 15 विकते चटकाई है। इसी के साथ बता दें कि क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद कमेंट्री की दुनिया में वह काफी तहलका मचा रहे हैं।

Tagged:

indian cricket team team india jasprit bumrah ravindra jadeja
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर