T20 विश्वकप से Team India के इस खिलाड़ी का पत्ता कटना तय, ऑस्ट्रेलिया की C टीम के खिलाफ कटवाई टीम इंडिया की नाक
T20 विश्वकप से Team India के इस खिलाड़ी का पत्ता कटना तय, ऑस्ट्रेलिया की C टीम के खिलाफ कटवाई टीम इंडिया की नाक

Team India:  विश्व कप 2023 फाइनल में मिली हार के बाद बीसीसीआई अब टी-20 विश्व कप 2024 के लिए अपनी तैयारियां शुरु कर चुकी है. हालांकि आगामी मेगा इवेंट के लिए अब 6 महीने का समय बचा है. ऐसे में टीम इंडिया के पास काफी कम समय बचा है. उम्मीद है कि विश्व कप 2024 में रोहित शर्मा ही टीम इंडिया (Team India) की कमान संभाले. वहीं मेगा इवेंट मे कुछ सीनियर खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है.

हालांकि मौजूदा समय में टीम में एक ऐसा गेंदबाज़ शामिल है, जिसे मौका मिलने की उम्मीद बहुत कम नज़र आ रही है. इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रही टी-20 सीरीज़ में निराश प्रदर्शन किया है.

Team India में मौका मिलना मुश्किल

T20 विश्वकप से इस खिलाड़ी का पत्ता कटना तय, ऑस्ट्रेलिया की C टीम के खिलाफ कटवाई टीम इंडिया की नाक

दरअसल टी-20 विश्व कप का आयोजन इस बार वेस्टइंडीज़ और यूएसए में होने वाला है. दोनों देश मिलकर मेगा इवेंट की मेज़बानी करेंगे. हालांकि टीम इंडिया विश्व कप 2023 में मिली हार के बाद अब विश्व कप 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेगी. टीम मे कुछ नए खिलाड़ियों को मौका भी दिया जा सकता है. हालांकि तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को मौका मिलने की उम्मीद काफी कम है. क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही सीरीज़ में निराश प्रदर्शन किया है.

खराब रहा है अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन

Arshdeep Singh

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 5 मैच की टी-2- सीरीज़ के लिए अर्शदीप सिंह को मौका दिया गया. हालांकि वे अपने मौके को भुना नहीं पाए. उन्हें तीन मुकबाले में मौके दिए गए. उन्होंने तीनों ही मुकाबले में औसतन प्रदर्शन किया. पहले मैच में उन्होंने 41 रन खर्च कर 1 भी विकेट नहीं लिया. वहीं दूसरे मैच में उन्होंने 46 रन खर्च कर 1 विकेट हासिल किया. इसके अलावा उन्होंने तीसरे मैच में 44 रन खर्च कर 1 विकेट हासिल किया.

अब तक ऐसा रहा है करियर

Arshdeep Singh

भारत के लिए 3 वनडे मैच खेलते हुए अर्शदीप सिंह ने 6.75 की इकोनॉमी रेट और 9 की औसत के साथ कोई भी विकेट नहीं लिया है. वहीं 39 टी-20 मैच खेलते हुए तेज़ गेंदबाज़ ने 56 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग न्यूज: अचानक इस वजह से रद्द हुआ एशिया कप में भारत का सबसे अहम मुकाबला