टीम इंडिया में डेब्यू ना मिलने शुभमन गिल के दोस्त ने छोड़ा देश, अब इंग्लैंड के लिए खेलेंगे क्रिकेट

author-image
CA Hindi Desk
New Update
team india player and shubman gill freind sai sudharsan will play cricket for england county team surrey club

टीम इंडिया (Team India) के नए हेड कोच गौतम गंभीर जल्द ही अपनी दूसरी सीरीज में टीम के साथ दिखाई देंगे। ये सीरीज भारत अपने घर में ही बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। लेकिन, अभी लोगों को इंतजार स्क्वॉड का है, जिसका अभी तक ऐलान नहीं हुआ है। संभावनाएं हैं कि अगस्त महीने के आखिर या सितंबर के शुरूआत में टीम का ऐलान बीसीसीआई कर देगी, जिसमें कई बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। लेकिन, इस टीम इंडिया (Team India) का ऐलान होने से पहले ही इस बल्लेबाज ने भारत के लिए डेब्यू ना मिलने पर देश छोड़ इस विदेशी टीम के लिए खेलना का फैसला किया है। कौन है ये खिलाड़ी और क्या है पूरा मामला, जानेंगे इस रिपोर्ट में?

इस विदेशी टीम से खेलेगा ये भारतीय खिलाड़ी

  • आईपीएल में अपने बल्ले से कहर मचाने वाले साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) के नाम से लगभग लोग परिचित हैं। उन्हें हाल ही में संपन्न हुई जिम्बाब्वे दौरे के लिए भी टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में शामिल किया गया था लेकिन डेब्यू का मौका नहीं मिला। अब अपने आपको इंटरनेशनल स्तर पर तैयार करने के लिए साई जमकर मेहनत कर रहे हैं। इसी सिलसिले में अब वो दो इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप मैच में सरे के लिए खेलेंगे।
  • इस बारे में खुद क्लब ने बुधवार को ऑफिशियल बयान जारी कर जानकारी दी है। सुदर्शन गुरुवार को ओवल में लंकाशर के खिलाफ अपने इस सफर का आगाज करेंगे। इसके बाद अगले हफ्ते ट्रेंट ब्रिज में नॉटिंघमशर के खिलाफ खेलेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले भी वो सरे क्लब से खेलते हुए नजर आ चुके हैं।
  • साल 2023 में उन्होंने सरे की ओर से खेलते हुए अपनी टीम को काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन का खिताब दिलाने में टीम की मदद की थी। फिलहाल इस समय सरे की टीम डिवीजन वन पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। टीम की नजर लगातार तीसरी बार खिताबी जीत पर टिकी हुई है।

आईपीएल में कर चुकें है शानदार प्रदर्शन

  • तमिलनाडु के बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) आईपीएल (IPL) में धमाकेदार प्रदर्शन कर चुके हैं। आईपीएल 2024 में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 12 पारियों में 47.90 के औसत और 141.28 के स्ट्राइक रेट से 527 रन बनाए थे। वहीं अभी तक साई ने 25 आईपीएल मुकाबलों में 47 की औसत से 1034 रन बनाए हैं।
  • इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खुद को साबित करने के बाद उन्हें भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका भी मिला था। वह टीम इंडिया (Team India) की तरफ से 3 वनडे और 1 टी20 मुकाबला खेल चुके हैं।

दलीप ट्रॉफी का भी हैं हिस्सा

  • काउंटी चैंपियनशिप में खेलने के बाद साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में भाग लेने के लिए भारत वापस लौट आएंगे। वह दलीप ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी में टीम-सी की तरफ से खेलेंगे।
  • सुदर्शन 1 सितंबर को ट्रेंट ब्रिज में होने वाले मुकाबले के बाद भारत लौटेंगे। अगर उनका प्रदर्शन अच्छा रहा तो आने वाले दिनों में जल्द ही वो टीम इंडिया (Team India) के लिए भी डेब्यू कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: टीम इंडिया से फैंस के लिए आई बुरी खबर, बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से भी बाहर हुए जसप्रीत बुमराह

team india Sai Sudarshan County Championship 2024