Team India: भारत में क्रिकेट का वर्चस्व दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. टीम इंडिया से खेलने के लिए कई खिलाड़ियों को पर्याप्त मौका नहीं मिल पाता है. ऐसे में खिलाडियों का टीम इंडिया (Team India)से खेलने का पना अधूरा रह जाता है और ये खिलाड़ी अपने देश को छोड़कर दूसरे देश से खेलने का फैसला करते हैं. भारतीय मूल के कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो न्यूज़ीलैंड के लिए क्रिकेट खेलते हैं.
अब इस कड़ी में एक और खिलाड़ी का नाम शामिल हुआ. हालांकि इस खिलाड़ी की उम्र 20 साल है लेकिन इस दमदार खिलाड़ी ने अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम में अपनी जगह को सुनिश्चित किया.
देश छोड़ न्यूज़ीलैंड की टीम में शामिल हुआ ये खिलाड़ी
न्यूज़ीलैंड की टीम हाल ही में यूएई के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खेलने के लिए जल्द ही रवाना होगी. बोर्ड ने भी यूएई के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए न्यूज़ीलैंड की B टीम का ऐलान किया, जिसमें 20 साल के धाकड़ लेग स्पिनर आदित्य अशोक (Adithya Ashok) को शामिल किया गया. ये खिलाड़ी न्यूज़ीलैंड के लिए अंडर-19 क्रिकेट में भी अहम भूमिका निभा चुका है. अब ये खिलाड़ी न्यूज़ीलैंड की ओर से अपना जलवा दिखाएगा. बता दें कि आदित्य अशोक ने घरेलू सीज़न में भी कमाल का प्रदर्शन किया है.
17 अगस्त से होगा आयोजन
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने यूएई के खिलाफ 2 टी-20 मैच की सीरीज़ के लिए अपने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. इस सीरीज़ के लिए कप्तानी का ज़िम्मा तेज़ गेंदबाज़ टीम साउदी को मिला है. तीन मैच की होने वाली टी-20 सीरीज़ के सभी मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाऐंगे. सीरीज़ का पहला मुकाबला 17 अगस्त से शुरु होगा, जबिक आखिरी मुकाबला 20 अगस्त को खेला जाएगा.
कैसा रहा है Adithya Ashok का घरेलू करियर
आदित्य अशोक (Adithya Ashok) की बात करें तो उनका करियर काफी शानदार रहा है. उन्होंने 5 फर्स्ट क्लास मैच में 20 विकेट हासिल किया है. इसके अलावा 15 लिस्ट A मैच में उन्होंने 21 विकेट चटकाए हैं. वहीं 19 टी-20 मैच में उन्होंने 21 बल्लेबाज़ो को आउट किया है. इसके अलावा वे अंडर-19 क्रिकेट में भी न्यूज़ीलैंड की ओर से अहम भूमिका निभा चुके हैं
यूएई के खिलाफ न्यूज़ीलैंड का स्क्वाड
टिम साउथी (कप्तान), आदित्य अशोक, चाड बोवेस, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, लॉकी फर्ग्यूसन, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, काइल जैमीसन, कोल मैककोन्ची, जिमी नीशम, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट, हेनरी शिप्ली, विल यंग
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा