Team India के पास है एबी डी विलियर्स के टक्कर का खिलाड़ी, 23 साल की उम्र में कर चुका है बड़े-बड़े कारनामे, फिर भी अजीत अगरकर कर रहे हैं नजरअंदाज
Team India के पास है एबी डी विलियर्स के टक्कर का खिलाड़ी, 23 साल की उम्र में कर चुका है बड़े-बड़े कारनामे, फिर भी अजीत अगरकर कर रहे हैं नजरअंदाज
AB de Villiers: क्रिकेट की दुनिया में टी20 फॉर्मेट ने अपने पैर पुरी तरह से पसार लिए हैं. क्रिकेट प्रेमी वनडे और टेस्ट से ज्यादा टी20 मैच देखना पसंद करते हैं. वहीं इस प्रारूप में एबी डी विलियर्स जैसे धाकड़ जैसे बल्लेबाजों की दरकार होती है जो कम गेंदों में तूफानी बल्लेबाजी कर पूरे मैच का पासा पलट सके.

टीम इंडिया (Team India) के पास भी ऐसा धुरंधर बल्लेबाज है जो एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) की तरह रन कूटने का माद्दा रखता है. लेकिन, चयनकर्ता मौका ना देकर उस युवा खिलाड़ी का करियर बर्बाद कर रहे हैं. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में….

Team India के पास है एबी डी विलियर्स जैसे खिलाड़ी

  • साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिवियर्स (AB de Villiers) को 360 बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है.
  • उनके खिलाफ किसी भी कप्तान के लिए फिल्ड लगाना सबसे मुश्किल काम होता है. क्योंकि वह मैदान के चारों ओर रन बनाने की माहरथ हासिल है.
  • भारत के पार भी बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के रूप में खिलाड़ी मौजूद है. अभिषेक का स्वाभाविक गेम ही आक्रामक बैटिंग को दर्शता है.
  • वह भविष्य में एबी डिवियर्स (AB de Villiers) रहा पकड़ सकते हैं. लेकिन, चयनकर्ताओं ने जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू कराकर उनके करियर के सारे रास्ते बंद कर दिए.

Abhishek Sharma डेब्यू सीरीज में 200 के स्ट्राइक रेट से जड़ चुके हैं शतक

  • अभिषेक शर्मा की तुलना एबी डी विलियर्स (AB De Villiars) से करना जल्दबाजी होगी. लेकिन वो जिस तरह से मैदान के चारों ओर बड़े-बड़े शॉट लगाते हैं वो ABD की याद दिलाता है.
  • अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला था.
  • जिसमें अभिषेक ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरे ही मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया था.
  • शर्मा ने मात्र 47 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था. इस दौरान उन अभिषेक के बल्ले से 7 चौके 8 छक्के देखने को मिले.
  • इस दौरान इस भारतीय युवा खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 200 से ऊबर का रहा जो टी20 प्रारूप में काफी महत्व रखता है.

चयनकर्ताओं ने श्रीलंका सीरीज से किया बाहर

  •  जिम्बाब्वे टी20 सीरीज के बाद श्रीलंका केखिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेली गई थी. जिसमें माना जा रहा था कि शानदार शतक जमाने वाले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को चुना जा सकता है.
  • लेकिन, चयनकर्ताओं ने एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) जैसी क्षमता रखने वाले अभिषेक को वनडे और टी20 सीरीज से बाहर कर हैरत में डाल दिया. सिलेक्टर के इस फैसले से फैंस ही नहीं पूर्व खिलाड़ी बेहद निराश नजर आए थे.

यह भी पढ़े: संन्यास लेने से पहले इस खिलाड़ी को कप्तान नहीं बनने देंगे रोहित शर्मा, जाते-जाते इस चहेते को सौंपकर जाएंगे टीम की कमान

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...