शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) श्रीलंका में सीमित ओवर सीरीज खेलने की तैयारियों में जुटी हुई है। हालांकि इस सीरीज को आगे शिफ्ट कर दिया गया है और अब इसकी शुरुआत 18 जुलाई से होने वाली है। मगर इससे पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी खुद को मैच फिट रखने के लिए जिम में पसीना बहा रहे हैं। इस बीच भारतीय टीम के स्टार पांड्या ब्रदर्स ने आपस में जिम को एक-दूसरे को चेलेंज किया है।
हार्दिक-क्रुणाल ने किया एक-दूसरे को चैलेंज
This may look easy, but it's NOT! ❌
Care to try one of these challenges at home? 🏠
The Pandya brothers - @hardikpandya7 & @krunalpandya24 - face off in a quick gym challenge 😎 👌 - by @28anand & @ameyatilak #TeamIndia #SLvIND
Full video 🎥 👇https://t.co/vQvehckl8X pic.twitter.com/XYeIsLPkt1
— BCCI (@BCCI) July 11, 2021
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या व क्रुणाल पांड्या इस वक्त श्रीलंका में मौजूद हैं। पांड्या ब्रदर्स भी खुद को आगामी सीमित ओवर सीरीज के लिए तैयार करने के लिए लगातार जिम में पसीना बहा रहे हैं। अब एक वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हार्दिक व क्रुणाल ब्रदर्स एक-दूसरे को चैलेंज करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में हार्दिक कह रहे हैं कि, मैं ये चाहूंगा कि जिम चैलेंज में क्रुणाल जीत जाएं, लेकिन जब कॉम्पटीशन की बात आती है, तो मैं जीतने के लिए जान लगा देता हूं। हालांकि, वीडियो के आखिर में दोनों को ये कहते सुना जा सकता है कि चैलेंज देखने में आसान नजर आ रहा था, लेकिन था बड़ा मुश्किल।
87 साल बाद दोहराया जा सकता है इतिहास
Team India और श्रीलंका के बीच अब 13 जुलाई से नहीं बल्कि 18 जुलाई से सीरीज की शुरुआत होगी। इस सीरीज में यदि पांड्या ब्रदर्स व चाहर ब्रदर्स को एक साथ प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है, तो 87 साल पुराना इतिहास दोहराया जा सकता है।
क्रिकेट में पहली व एकमात्र बार ऐसा 1934 में हुआ था, जब दो भाईयों की जोड़ी एक साथ मैदान पर उतरी थी। 1934 में चेन्नई के चेपक स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ सीके नायडू-सीएस नायडू और नाजिर अली-वजीर अली की भाइयों की जोड़ी टीम इंडिया में साथ-साथ खेली थी।
हार्दिक पांड्या पर होंगी नजरें
Team India के स्टार तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस वक्त श्रीलंका दौरे पर हैं और उनपर सभी की नजरें टिकी होंगी। पांड्या ने पिछले कुछ वक्त से गेंदबाजी नहीं की थी, लेकिन अब उन्होंने इंट्रा स्क्वाड मैच में हार्दिक ने गेंदबाजी की है। इसके अलावा उन्होंने एक बयान में कहा था कि वह श्रीलंका दौरे पर गेंदबाजी करना चाहते हैं। अब यदि वह अच्छी तरह गेंदबाजी करते हैं, तो आगामी टी20 विश्व कप टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।