IND vs PAK: इंतजार की घड़ियां खत्म और Team India रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले महामुकाबले के साथ T20 World Cup 2021 में अपना अभियान शुरु करेगी। ये मैच ना केवल दोनों टीमों के लिए जीत-हार के मायने रखता है, बल्कि टीमें सब-कुछ दांव पर लगाकर मैच जीतना चाहेंगी, क्योंकि ये कट्टर प्रतिद्वंदी टीमें हैं। तो आइए इस बड़े मुकाबले में बनने वाले रिकॉर्ड्स के बारे में आपको बताते हैं।
IND vs PAK: Team India vs Pakistan STAT Preview
1- Team India vs Pakistan के बीच अब तक T20 World Cup 2021 के बीच खेले गए 5 मैचों में सभी मैच भारत ने जीते हैं। ये भारत के पास 6वीं जीत दर्ज करने का मौका है, तो वहीं पाकिस्तान के पास भारत के खिलाफ इस इवेंट में जीत का खाता खोलने का मौका है।
2- यदि भुवनेश्वर कुमार को इस मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है, तो ये उनका 200वां टी20 मैच होगा।
3- शार्दुल ठाकुर टी20 क्रिकेट में 150 विकेट पूरे करने से पांच विकेट दूर हैं।
4 - हार्दिक पांड्या यदि इस मैच में 4 छक्के लगाते हैं, तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 छक्के पूरे कर लेंगे। इसके अलावा वह 16 रन बनाते ही 500 T20I रन पूरे कर लेंगे।
5- केएल राहुल और हार्दिक पांड्या अपने 50वें T20I मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे।
6- केएल राहुल को टी20 क्रिकेट में 5,500 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 32 रनों की जरुरत है।
7- मोहम्मद रिजवान को टी20 क्रिकेट में 100 कैच पूरे करने के लिए एक कैच की जरूरत है। साथ ही वह 9 रन बनाते ही टी20 क्रिकेट में 3,500 रन पूरे कर लेंगे।
8- मोहम्मद हफीज एक बड़े मालस्टोन की ओर आगे बढ़ रहे हैं। इस मैच में यदि वह 71 रन बना लेते हैं, तो वह 2,500 T20I रन पूरे कर लेंगे। यदि वह ऐसा कर लेते हैं, तो वह ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तानी और ऑलओवर 5वें खिलाड़ी बन जाएंगे।
9- मोहम्मद रिजवान ने 2021 (1462) में टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। दूसरे स्थान पर बाबर आजम (1363) हैं। एक ओर बाबर, रिजवान से आगे निकल सकते हैं, तो वहीं रिजवान इस आंकड़े को और बेहतर कर सकते हैं।