भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ खेले गए पहले T20I मुकाबले में 38 रनों से एक बेहतरीन जीत दर्ज की। इस जीत के बाद अब भारत के पास सीरीज में 1-0 की बढ़त है। अब अगले मैच में भारत जीत दर्ज करके ODI सीरीज की ही तरह T20I सीरीज में भी 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने के उद्देश्य के साथ मैदान पर उतरेगी। अब यदि ऐसा होता है, तो आखिरी T20I मैच में देवदत्त पडिक्कल व रितुराज गायकवाड़ को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
पडिक्कल और गायकवाड़ को क्यों नहीं मिला अब तक मौका
भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से अब तक श्रीलंका दौरे पर खेले गए 3 ODI व 1 T20I मैच में अलग-अलग फॉर्मेट में मिलाकर 9 खिलाड़ी डेब्यू कर चुके हैं। लेकिन अब तक सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ व देवदत्त पडिक्कल अपनी बारी आने के इंतजार में बैठे हैं। ऐसा भला क्यों हुआ? दरअसल, ये दोनों ही खिलाड़ी ओपनर के तौर पर खेलते हैं।
मौजूदा समय में Team India के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन व पृथ्वी शॉ के प्रदर्शन के चलते टीम को ओपनिंग बल्लेबाजी जोड़ी में बदलाव करने की जरुरत नहीं पड़ी है। हालांकि शॉ T20I सीरीज के पहले मैच में पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे, जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि दूसरे मैच में पडिक्कल व गायकवाड़ में से किसी एक को धवन के साथ पारी खोलने का मौका मिल सकता है।
तीसरे T20I में मिल सकता है मौका
जैसा की हमने वनडे सीरीज में देखा था, जब Team India ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली थी, तो उन्होंने प्लेइंग इलेवन में काफी एक्सपेरिमेंट किया था। एक साथ 6 बदलाव किए थे और 5 खिलाड़ियों को डेब्यू कैप मिली थी। अब ऐसा ही कुछ T20I सीरीज में भी देखने को मिल सकता है।
यदि भारत दूसरा T20I मैच जीत लेता है, तो उसके पास सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त होगी। ऐसे में राहुल द्रविड़ टीम प्लेइंग इलेवन में देवदत्त पडिक्कल व रितुराज गायकवाड़ को मौका दे सकते हैं, जो अपनी बारी के इंतजार में बैठे हैं। बताते चलें, पडिक्कल ने T20 फॉर्मेट में शतक लगाया है।