भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने 3-1 से जीतकर अपने नाम कर ली। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की T20I सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारतीय टीम में 3 खिलाड़ियों को कॉलअप मिला।
ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव व राहुल तेवतिया। इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा वरुण चक्रवर्ती को भी भारत की T20I टीम में शामिल किया गया था, लेकिन फिटनेस टेस्ट में फेल होने के चलते वह सीरीज से बाहर हो गए।
अब दोनों टीमों के बीच 23 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरु होने वाली है। आगामी सीरीज के लिए भारतीय टीम में घरेलू स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को कॉल अप मिला। तो आइए इस आर्टिकल में आपको 2 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें वनडे सीरीज में मिला है मौका।
2 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
1- प्रसिद्ध कृष्णा
इस लिस्ट में पहला नाम कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का आता है। प्रसिद्ध को भी इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन वनडे मैचों की सीरीज में पहली बार विराट एंड कंपनी का हिस्सा बनाया गया है। प्रसिद्ध कृष्णा की बात कि जाए तो उन्होंने भी विजय हजारे ट्रॉफी में बेहद कमाल कि लय में नजर आए थे।
सात मैचों में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 22.21 की शानदार औसत के साथ 14 खिलाड़ियों को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया था। सात मैचों में उनका इकॉनमी रेट भी 5.44 का रहा है और उन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचाने में भी एक बड़ा किरदार निभाया।
साथ ही विराट कोहली भी अपने बयानों में ये कह चुके हैं, आने वाले समय में प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में मौके मिल सकते हैं। 25 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज ने 48 लिस्ट ए मैचों में 81 विकेट अपनी झोली में डालें हैं।
2- क्रुणाल पांड्या
बड़ौदा के ऑलराउंडर और सीनियर पांड्या को भी इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में पहली बार टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा बनाया गया है। क्रुणाल पांड्या ने भारत के लिए 18 टी-20 आई मैच जरुर खेले हैं, लेकिन वनडे टीम में उनको अभी तक मौका नहीं मिला है।
क्रुणाल को इंग्लैंड के खिलाफ मौका मिलने के पूरे-पूरे अवसर है, ऐसा इसलिए क्योंकि इस खिलाड़ी ने हाल फिलहाल के समय में ना सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी बेहद प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान पांड्या ने अपने प्रदर्शन से काफी चर्चा बटौरी थी।
विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने सिर्फ पांच मैचों में 129.33 की अद्दभुत औसत और लगभग 118 के स्ट्राइक रेट के साथ 388 रन बनाए थे। पांच मैचों में उनके बल्ले से दो अर्धशतक और दो बड़े शतक भी देखने को मिले थे। साथ ही वो पांच मैचों में पांच विकेट भी हासिल करने में सफल रहे थे।