T20I सीरीज खत्म होने के बाद अब Team India vs New Zealand के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इसका पहला मैच गुरुवार को कानपुर के ग्रीन पार्क में शुरु होगा। भारत के कई बड़े खिलाड़ी मैच का हिस्सा नहीं होंगे, फिर भी Team India पसंदीदा के रूप में मैच में एंट्री करेगी। हालांकि कीवी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता, उन्होंने WC फाइनल में भारत को फाइनल में मात दी थी। तो आइए मैच शुरु हो, उससे पहले आपको उन रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, जो इस मैच में दांव पर रहेंगे।
Team India vs New Zealand Stats Preview
1- पहले टेस्ट मैच में Team India के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 9 विकेट लेने में सफल रहे, तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के 11वें गेंदबाज बन जाएंगे और पाकिस्तान के वसीम अकरम (414), भारत के हरभजन सिंह (417) और साउथ अफ्रीका के शॉन पोलॉक (421) एक साथ तीन दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे।
2- कानपुर टेस्ट में अजिंक्य रहाणे यदि 120 रन बना लेते हैं, तो वह एमएस धोनी को पीछे छोड़कर भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले 13वें खिलाड़ी बन जाएंगे।
3- न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने भारत के खिलाफ 9 टेस्ट मैचों में 44 विकेट हासिल किए हैं। अब 6 विकेट लेते ही वह भारत-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज बन जाएंगे। उनसे पहले रिचर्ड हैडली (65), बिशन सिंह बेदी (57), ईरापल्ली प्रसन्ना (55), आर. अश्विन (52) और अनिल कुंबले (50) के नाम आते हैं।
4- रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट लेते ही हरभजन सिंह (417) से आगे निकल जाएंगे। अश्विन के नाम अभी 79 मैचों में 413 विकेट दर्ज हैं।
5- दोनों टीमों के बीच अब तक 60 मैच खेले गए हैं। जिसमें 21 मैच Team India और 12 मैच कीवी टीम ने जीते हैं। इस मैच को जीतकर भारत न्यूजीलैंड पर 22वीं टेस्ट जीत दर्ज कर सकता है, वहीं न्यूजीलैंड 13 वीं जीत अपने नाम कर सकता है।