IND vs NZ: पहले मैच की जीत के बाद भी भारत की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं ये बदलाव, कीवी टीम में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

author-image
Sonam Gupta
New Update
Team India vs New Zealand Predicted xi

रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में Team India vs New Zealand के बीच सीरीज का दूसरा T20I मैच खेला जाने वाला है। भारत के पास सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने का मौका है, तो वहीं कीवी टीम के पास वापसी का आखिरी मौका होगा। ऐसे में दोनों ही टीमें बेस्ट कॉम्बिनेशन के साथ उतरना चाहेंगी। तो आइए इस आर्टिकल में आपको दोनों टीमों की संभावित इलेवन टीम के बारे में बताते हैं, जो उतर सकती हैं मैदान पर।

Team India में हो सकते हैं दो बदलाव

Team India vs New Zealand Team India vs New Zealand

न्यूजीलैंड सीरीज के शुरु होने से पहले कोच राहुल द्रविड़ व रोहित शर्मा ने मंशा साफ कर दी थी कि उनके लिए जीत-हार से अधिक जरुरी है, टीम कॉम्बिनेशन तैयार करना। अब जबकि भारत ने पहले मैच में जीत दर्ज कर ली है, तो क्या टीम में बदलाव हो सकते हैं? जी हां, दूसरे टी20 मैच में Team India बदलाव के साथ उतर सकती है।

असल में, ईशान किशन का ये होम ग्राउंड है और उन्हें मौका मिल सकता है। यदि ऐसा होता है, तो श्रेयस अय्यर को बाहर बैठाया जा सकता है, जिन्होंने पिछले मैच में 5 रन बनाए थे। वहीं दूसरा बदलाव अक्षर पटेल के रूप में देखने को मिल सकता है। असल में अक्षर 31 रन देकर 1 भी विकेट नहीं लिया। ऐसे में अनुभव लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है।

T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, ईशान किशन, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज।

कीवी टीम में बदलाव मुश्किल

Team India vs New Zealand Team India vs New Zealand

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने भले ही पहला मैच गंवा दिया, लेकिन उन्होंने Team India को कड़ी टक्कर दी थी। जिसके बाद अब दूसरे मैच में उनकी प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना बेहद कम दिख रही है। पहले से ही केन विलियमसन, काइल जैमिसन जैसे खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं बने हैं। ऐसे में टिम साउथी इसी कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरकर जीत दर्ज करने का लक्ष्य रखेंगे।

न्यूजीलैंड टीम: मार्टिन गप्टिल, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्क चैपमैन, रचिन रवींद्र।

shreyas iyer axar patel ISHAN KISHAN Yuzvendra Chahal team india vs new zealand