Team India vs New Zealand के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच खत्म हो चुका है। इस मैच में भारत ने 372 रनों से एक बड़ी जीत अपने नाम की। ये टीम इंडिया की सबसे बड़ी (रनों से) सबसे बड़ी जीत रही। जीत में भारतीय टीम ने कमाल का खेल दिखाया। पहले बल्ले से भारत ने कीवी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए और फिर गेंदबाजों के सामने कीवी टीम घुटने पर नजर आई।
भारत ने मुंबई टेस्ट को जीतकर सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया है। मुंबई के वानखेड़े में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को एजाज पटेल के 10 विकेट वाले प्रदर्शन के लिए हमेशा याद किया जाएगा।
लेकिन यदि भारतीय टीम के नजरिए से देखें। वहीं, कुछ खिलाड़ियों ने दिल जीतने वाला प्रदर्शन किया और भारत को शानदार जीत दिलाई। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने इस सीरीज में काफी अधिक प्रभावित किया।
Team India की जीत के हीरो रहे ये 5 खिलाड़ी
1- श्रेयस अय्यर
Team India ने कानपुर टेस्ट में लगभग जीत हासिल कर ही ली थी, लेकिन गेंदबाजों द्वारा आखिरी विकेट ना ले पाने के चलते वह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। लेकिन कानपुर टेस्ट में डेब्यूडेंट श्रेयस अय्यर ने कमाल की बल्लेबाजी की थी। वह टेस्ट डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी बने।
इसके अलावा पहली पारी में शतक व दूसरी पारी में 50+ स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। उनके इस शानदार प्रदर्शन ने भारतीय टीम को जीत के काफी नजदीक पहुंचा दिया था। बदकिस्मती से वह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था।
हालांकि दूसरे मैच में श्रेयस अय्यर का बल्ला कुछ खास नहीं चला। लेकिन वह इस सीरीज में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 50.50 के औसत से 202 रन बनाए। अब अय्यर ने मध्य क्रम में जगह पक्की करने के लिए प्रबल दावेदारी पेश कर रहे हैं।
2- मयंक अग्रवाल
कानपुर टेस्ट के बाद मयंक अग्रवाल Team India के चौथे ओपनर के रूप में देखे जा रहे थे। लेकिन मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में इस बल्लेबाज ने एक बार फिर अपनी काबिलियत दिखाई और 150 रनों की शानदार पारी खेली।
असल में, अजिंक्य रहाणे के चोटिल होने के बाद मयंक को ओपनिंग के लिए बनाए रखा गया। जहां, उन्होंने पहली पारी में 150 रन बनाए और दूसरी पारी में 62 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अच्छे इंटेंट के साथ बल्लेबाजी की और वह इस सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
उन्होंने 60.50 के औसत से 242 रन अपने नाम किए। मयंक की शानदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें मुंबई टेस्ट में मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। ऐसे में अब उन्हें रोहित शर्मा-केएल राहुल की वापसी के बाद साउथ अफ्रीका दौरे के लिए 3rd ओपनर के रूप में देखा जा रहा है।
3- रविचंद्रन अश्विन
Team India के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस सीरीज में भारतीय टीम के सबसे बड़े मैन विनर खिलाड़ियों में से एक रहे। उन्होंने सीरीज में लगातार बेहतरीन गेंदबाजी की। जहां, 11.36 के औसत से कुल 14 विकेट चटकाए। इसके लिए अश्विन को मैन ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
ये कहना गलत नहीं होगा कि आलम कुछ यूं है कि, अश्विन जब भी मैदान पर उतरते हैं, तो कोई ना कोई रिकॉर्ड बनाकर ही वापस लौटते हैं। उन्होंने कानपुर टेस्ट में भारत के लिए टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले अश्विन दूसरे गेंदबाज बने।
वह घर पर सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। वहीं ऑफ स्पिनर अलग-अलग कैलेंडर वर्ष में भारत के लिए सर्वाधिक बार 50 या उससे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं वह हरभजन सिंह को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन चुके हैं।
4- अक्षर पटेल
रवींद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के रूप में टेस्ट डेब्यू करने वाले अक्षर पटेल ने मानो अब प्लेइंग इलेवन में घरेलू मैदान पर अपनी जगह पक्की कर ली है। न्यूजीलैंड के साथ खेले गए कानपुर टेस्ट में अक्षर ने कुल 6 विकेट चटकाए थे। उसमें एक 5 विकेट हॉल भी शामिल था।
इसके बाद मुंबई टेस्ट में अक्षर ने 3 विकेट लिए। इस तरह वह सीरीज में तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 15.67 के औसत से 9 विकेट अपने नाम किए। अक्षर ने अपने छोटे से टेस्ट करियर में काफी प्रभावशाली गेंदबाजी की है। अब तक कुल 5 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 36 विकेट लिए हैं और इसमें 5 बार उन्होंने 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है। इस सीरीज में भी वह जीत के हीरो रहे।
5 जयंत यादव
फिटनेस संबंधी कारणों से रवींद्र जडेजा मुंबई टेस्ट से बाहर हो गए। जिसके चलते लंबे वक्त बाद Team India की प्लेइंग इलेवन में जयंत यादव को वापसी करने का मौका मिला। लेकिन इस स्पिनर ने मौके को अच्छी तरह भुनाया। पहली पारी में जयंत ने एक ही विकेट लिया।
लेकिन मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में चौथे दिन के पहले सेशन में नियमित अंतराल पर 4 विकेट लिए और कीवी टीम को ऑलआउट करने में अहम भूमिका निभाई। जयंत ने भारत को 372 रनों से बड़ी जीत दिलाने में मदद की, इसलिए वह इस जीत के हीरो रहे।