T20 World Cup 2021: REPORTS: मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर को बाहर कर इन 2 खिलाड़ियों को मौका दे सकती है भारतीय टीम

Published - 29 Oct 2021, 02:40 PM

T20 WC 2021: गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के खिलाफ चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, अश्विन को दिखाया बाहर क...

T20 World Cup 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही मैच में Team India को पाकिस्तान के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। लेकिन अब टीम इंडिया मजबूती से वापसी की ओर देख रही है और इस बीच पता चला है कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 स्पिन विकल्पों के साथ मैदान पर उतर सकती है। जिसमें रविचंद्रन अश्विन को मौका मिल सकता है।

3 स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकती है Team India

Team India
Team India

टॉस और स्थितियां नियंत्रण में नहीं होने के कारण, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को मैच शुरु होने से पहले ही पीछे माना जाता है। यूएई के दुबई के मैदान पर 160 का स्कोर भी बचाव वाला नहीं रहा है। ऐसे में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए लक्ष्य को हासिल करना आसान हो जाता है। पाकिस्तान के खिलाफ Team India दो स्पिनर्स यानि वरुण चक्रवर्ती व रवींद्र जडेजा के साथ मैदान पर उतरी थी।

मगर अब बताया जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई के मैदान पर Team India की प्लेइंग इलेवन में 3 स्पिनर्स को खिलाया जा सकता है। मोहम्मद शमी या भुवनेश्वर कुमार की जगह ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौका मिल सकता है, जो कीवी बल्लेबाजों पर भारी पड़ सकते हैं।

Team India के लिए बेहद अहम होगा मैच

Team India
Team India

Team India को अपने अभियान की शुरुआत में हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ जीत दर्ज करना बेहद अहम होगा। मगर ये आसान नहीं होगा, अब तक भारत को T20 World Cup में कीवी टीम के सामने जीत नहीं मिल सकी है।

इसके अलावा न्यूजीलैंड भी पाकिस्तान के हाथों हार का सामान करके आ रही है और ऐसे में वह भी पूरी तरह से जीत की तैयारी के साथ मैदान पर उतरेंगे। हालांकि अब ये देखने वाली बात होगी कि कप्तान विराट कोहली अंतिम ग्यारह में क्या बदलाव करते हैं, क्योंकि ये जीत काफी हद तक भारत के लिए सेमीफाइनल के रास्ते को आसान कर सकती है।

Tagged:

team india Ravichandran Ashwin New Zealand team india vs new zealand shami