IND vs NZ: भारत को जीत के लिए चाहिए अब सिर्फ 5 विकेट, 400 रन से पीछे है न्यूजीलैंड
Published - 05 Dec 2021, 11:59 AM

Team India vs New Zealand के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम का पलड़ा काफी भारी दिख रहा है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक कीवी टीम 5 विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी। मैच पूरी तरह से भारत के हाथों में दिख रहा है। यहां से विराट एंड कंपनी को जीतने के लिए 5 विकेट की जरुरत है और कीवी टीम अभी लक्ष्य से 390 रन पीछे है।
न्यूजीलैंड 390 रनों से पीछे
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/12/Capture-17.png)
मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में Team India vs New Zealand के बीच खेले जा रहे दूसरे दूसरा टेस्ट मैच बहुत ही रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है। भारतीय टीम के दिए 540 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने तीसरे दिन के खत्म होने तक 3 विकेट गंवा दिए हैं।
टीम की सलामी जोड़ी अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी, क्योंकि टॉम लाथम 6 (15) रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन का शिकार हुए। इसके बाद विल यंग को अश्निन ने 20 (41) पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट रॉस टेलर के रूप में 6 (8) के स्कोर पर गिरा, जब अश्विन की गेंद पर पुजारा ने कैच लपका। फिलहाल क्रीज पर डेरिल मिचेल 31 (56) और हेनरी निकोल्स 11 (21) पर नाबाद बने हुए हैं। चौथे विकेट के लिए डेरिल मिचेल और हेनरी निकोल्स के बीच 72 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को तोड़ने का काम किया अक्षर पटेल ने। स्पिनर ने जयंत यादव के हाथों कैच कराते हुए मिचेल को 60 (92) के स्कोर पर आउट किया।
कीवी टीम का पांचवां विकेट टॉम ब्लंडल के रूप में गिरा, जब श्रीकर भरत ने उन्हें 0 पर ही रन आउट कर दिया। आखिर में हेनरी निकोल्स 26 (86) और रचिन रवींद्र 2 (23) रन पर क्रीज पर नाबाद हैं। इस तरह 140-5 के स्कोर के साथ तीसरे दिन का अंत हुआ। अभी कीवी टीम 400 रनों से पीछे है।
जीत से 5 विकेट दूर Team India
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/12/Capture-18.png)
भारतीय बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के सामने 540 रनों का लक्ष्य खड़ा कर मुंबई टेस्ट को अपनी ओर झुका लिया। अब Team India के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट चटका लिए हैं, अब भारतीय टीम को जीत के लिए सिर्फ 7 विकेट की दरकार है। यहां से भारत के मैच जीतने के आसार अधिक दिख रहे हैं।
लेकिन कानपुर टेस्ट को याद करें, तो भारतीय टीम 10वें विकेट के लिए तरसती रही थी और मैच जीतने से चूक गई थी। अब विराट एंड कंपनी बेहतर प्रदर्शन के साथ चौथे दिन जल्द से जल्द मैच को खत्म करने की ओर देखेंगे। बताते चलें, अश्विन ने चौथी बार एक साल में 50 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं।
Tagged:
team india vs new zealand Virat Kohli mumbai test Kane Williamsan Ravichandran Ashwin