पाकिस्तान के खिलाफ अगले मैच में इस खूंखार खिलाड़ी को नहीं दिया मौका, तो भारत के हाथ से फिसल जाएगा एशिया कप

author-image
Nishant Kumar
New Update
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ अगले मैच में इस खूंखार खिलाड़ी को नहीं दिया मौका, तो भारत के हाथ से फिसल जाएगा एशिया कप

IND vs PAK : टीम इंडिया के पास भी सुपर-4 में पहुंचने का सुनहरा मौका है, क्योंकि भारत का अगला मैच 4 सितंबर को नेपाल से है. पूरी संभावना है कि टीम इंडिया नेपाल के खिलाफ जीत जरूर हासिल करेगी और सुपर 4 में प्रवेश करेगी. अगर भारत नेपाल को हरा देता है तो 10 तारीख को सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK ) एक बार फिर आमने-सामने होंगे. इस मैच में टीम इंडिया को अपनी प्लेइंग 11 में एक खिलाड़ी जरूर शामिल करना चाहिए, जिसे हाल ही में हुए पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम में नहीं चुना गया था.

IND vs PAK मैच में ये खूंखार खिलाड़ी हुआ था बाहर

Mohammed Shami

मालूम हो कि एशिया कप 2023 के तीसरे ग्रुप मैच में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) आमने-सामने थे. टीम इंडिया ने इस मैच की प्लेइंग 11 में मोहम्मद शमी को जगह नहीं दी. शमी की जगह रोहित शर्मा ने शार्दुल ठाकुर को मौका दिया. क्रिकेट पंडितों की मानें तो शार्दुल ठाकुर को मौका देने के पीछे तर्क सिर्फ इतना है कि वह मौका आने पर बल्लेबाजी कर सकते है . हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शार्दुल 3 गेंदों में 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद गेंदबाजी का मौका नहीं मिला.

शमी ने शानदार प्रदर्शन किया

Mohammed Shami (4)

ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि पाकिस्तान के खिलाफ अगले मैच में टीम इंडिया को मोहम्मद शमी को मौका जरूर देना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी में वो धार नहीं है, जो शमी की गेंद में है. शमी अक्सर नई गेंद से शुरुआती ओवरों में विकेट दिलाते हैं. इसके विपरीत शार्दुल का प्रदर्शन उनके सामने थोड़ा फीका रहा है. वही पाकिस्तान के खिलाफ शमी का प्रदर्शन शानदार रहा है.
बता दें कि शमी ने पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) 3 वनडे मैचों में कुल 5 विकेट लिए हैं. शमी ने वनडे में PAK के लिए कुल 28 ओवर फेंके हैं, जिसमें 107 रन दिए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ शमी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/35 है और उनका इकॉनमी रेट 3 से थोड़ा अधिक है.

मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड

इसके अलावा मोहम्मद शमी के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल 178 मैच खेले हैं. उन्होंने 64 टेस्ट मैचों में 27.71 की औसत और 3.31 की इकॉनमी रेट से 229 विकेट लिए हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 90 मैचों में 25.99 की औसत और 5.61 की इकोनॉमी रेट से 162 विकेट लिए हैं। अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 23 मैचों में 29.62 की औसत और 8.94 की इकोनॉमी रेट से 24 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान की कुटाई करने के बाद भी प्लेइंग-XI से बाहर होंगे ईशान किशन, रोहित-द्रविड़ का चेला करेगा रिप्लेस

team india Mohammed Shami india vs pakistan