टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (Team India Vs New Zealand) के बीच Test सीरीज का दूसरा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में कप्तान विराट कोहली की वापसी हो रही है और ऐसे में कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. पहला टेस्ट मैच कानपुर में खेला गया था. जो बेहद रोमांचक रहा था और इसे ड्रॉ कराने में कीवी टीम काम कामयाब रही थी. कुछ खिलाड़ियों के रेस्ट पर होने की वजह से इस बार नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है.
फिलहाल कानपुर टेस्ट के बाद मुंबई में होने वाले टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी इसे लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच के लिए भी सटीक प्लेइंग इलेवन को तैयार करना पाना टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है. क्योंकि कप्तान की वापसी हो रही है. ऐसे में आइए मुंबई टेस्ट के लिए भारत की संभावित इलेवन टीम पर एक नजर डालते हैं…
1- मयंक अग्रवाल
Team India के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का इस मैच में खेलना पूरी तरह से तय है. कानपुर टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम के लिए ओपनिंग उन्होंने ही की थी. उनका सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलना इसलिए भी तय है क्योंकि रोहित शर्मा सीरीज का हिस्सा हैं और केएल राहुल को इंजरी की समस्या है और वो इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में अब टीम मैनेजमेंट ने मयंक अग्रवाल को पहले ओपनर जिम्मेदारी दी है.
कानपुर टेस्ट में मयंक कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे और दोनों ही पारी में सस्ते में निपट गए थे. लेकिन, जाहिर तौर पर मैनेजमेंट उन्हें फिर से मौका देगा. क्योंकि मयंक का रेड बॉल क्रिकेट में घर पर बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है और लंबे वक्त बाद उनकी ओपनर के तौर पर टेस्ट टीम में वापसी हुई है.
2- शुभमन गिल
मयंक अग्रवाल का साथ देने के लिए शुभमन गिल को बतौर ओपनर प्लेइंग इलेवन में चुना जाना तय है. पिछले टेस्ट मैच में उन्होंने अच्छा प्रदर्श किया था. हालांकि दूसरी पारी में वो सिर्फ 1 रन बनाकर अपना विकेट दे बैठे थे. लेकिन, पहली पारी में उन्होंने अर्धशतक जड़ा था. यानी मयंक अग्रवाल के साथ मुंबई टचेस्ट मैच में एक बार फिर गिल को मौका दिया जाएगा.
अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में उनके पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के बाद उन्हें अब टेस्ट श्रृंखला में मौका मिला है. जिसे वो पूरी तरह से भुनाने की कोशिश करेंगे और एक बेहतरीन पारी खेलकर अपने आपको साबित करेंगे.
3- चेतेश्वर पुजारा
Team India के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक चेतेश्वर पुजारा का अंतिम ग्यारह में खेलना तय कहा जा सकता है. हालांकि पिछले कानपुर टेस्ट मैच में उनके बल्ले से कुछ खास रन नहीं निकले थे. पहली पारी में 26 और दूसरी पारी में 24 रन बनाकर चलते बने थे. बीते कुछ वक्त से पुजारा लगातार अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं. लेकिन, उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर कुछ अच्छी पारियां खेलीं हैं शायद ये बड़ा कारण है कि उन्हें खुद को साबित करने का एक और मौका दिया जा सकता है. यानी कि टॉप ऑर्डर में पुजारा को प्लेइंग इलेवन में उतारा जा सकता है. लेकिन, इस मौका का फायदा उन्हें उठाना होगा.
4- विराट कोहली
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की मुंबई टेस्ट मैच में वापसी हो रही है और उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना तय है. ऐसे में उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की जगह पर खतरा मंडरा रहा है. क्योंकि रहाणे का प्रदर्शन पिछले कानपुर टेस्ट मैच में भी बेहद खराब रहा था. वो सिर्फ बल्ले से संघर्ष करते हुए नजर आए थे.
ऐसे में माना जा रहा है कि कोहली की वापसी रहाणे को बाहर कर सकती है. फिलहाल चौथे नंबर पर कोहली का खेलना तय है औरर फैंस को उम्मीद होगी कि न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तान टेस्ट शतक के सूखे को खत्म करेंगे और कीवी टीम को हराकर उसके घर उसे भेजेंगे.
5- श्रेयस अय्यर
कानपुर डेब्यू टेस्ट मैच की पहली ही इनिंग में शानदार शतक जड़कर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) प्लेइंग इलेवन में अपनी दावेदारी ठोक दी है. उन्होंने पहले पारी में शतक और दूसरी पारी में (65) अर्धशतक ठोक कर मैन ऑफ मैच का खिताब अपने नाम किया था. ये उनके टेस्ट करियर की बेहतरीन शुरूआत रही जो हर डेब्यूटेंटे खिलाड़ी का होता है. उनके शानदार प्रदर्शन के बाद मुंबई टेस्ट में रहाणे की जगह उन्हें प्लेइंग इलेवन में बरकरार रखने की संभावनाएं हैं. यानी कि उपकप्तान अजिंक्य की जगह अय्यर को टीम में फिर से मौका दिया जा सकता है.
6- रिद्धिमान साहा
कानपुर टेस्ट मैच के पहले पारी में फेल होने के बाद दूसरी पारी में मुश्किल वक्त में टीम इंडिया (Team India) के लिए नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा का दूसरे टेस्ट मैच में भी खेला जाना तय माना जा रहा है. इसकी दावेदारी उन्होंने उस वक्त ठोकी जब अय्यर के साथ मिलकर उन्होंने लड़खड़ाई टीम इंडिया की पारी को संभाला था और दो बल्लेबाजों के साथ क्रीज पर टिक कर रन भी बनाए थे. ऐसे में मुंबई टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में उनरके आत्मविश्वास को बढ़ाने का एक और मौका दिया जा सकता है. क्योंकि पंत के आने के बाद से वो लगातार बेंच पर ही बैठे रहे हैं.
7- रवींद्र जडेजा
न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में अय्यर के साथ मिलकर रवींद्र जडेजा ने शानदार अर्धशतक जड़ा था और फिर फिर से खुद को ऑलराउंडर साबित किया था. इतना ही नहीं पहले बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी करते हुए भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. पहली पारी में उन्हें एक सफलता हासिल हुई थी और वहीं दूसरी पारी में उन्होंने सबसे ज्यादा कुल 4 विकेट अपने नाम किए थे. यानी कि 7वें नंबर पर मुंबई टेस्ट मैच में उनका खेलना तय है.
8- रविचंद्रन अश्विन
Team India के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का कानपुर टेस्ट में शानदार प्रदर्शन रहा था और इसमें कोई शक नहीं कि घरेलू परिस्थिति में उनका जबरदस्त रिकॉर्ड रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने दोनों पारी में कुल 6 विकेट झटके थे. खास बात तो ये है कि अश्विन स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूत करने के साथ-साथ बल्लेबाजी को भी गहराई देते हैं और दोनों पारी में उन्होंने 60 से ज्यादा रन बनाए थे. इसके अलावा घरेलू परिस्थितियों में अश्विन का सामना करना बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता. इसलिए वो वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर में आते हैं. इसलिए मुंबई में होने वाले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में अश्विन का खेलना तय माना जा सकता है.
9- अक्षर पटेल
England के खिलाफ इसी साल की शुरुआत में अक्षर पटेल (Axar Patel) को टेस्ट सीरीज में जडेजा रिप्लेसमेंट में लाया गया था. जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने घरेलू कंडीशन में कुल 27 विकेट चटकाए थे. इसके बाद हाल ही में खेले गए कानपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया था और दूसरे पारी में भी कीवी बल्लेबाजों पर भारी पड़े थे. इतना ही नहीं साहा के साथ मिलकर 38 रन की नाबाद पारी भी खेली थी. यानी कि अक्षर न सिर्फ स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूत करते हैं बल्कि उनकी मौजूदगी में बल्लेबाजी को भी गहराई मिलती है. जिसका नमूना वो पेश कर चुके हैं. इसलिए मुंबई टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में अक्षर का भी खेलना तय है.
10- उमेश यादव
Team India के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) का घरेलू मैदानों पर ट्रैक रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. कानपुर टेस्ट में भी उन्होंने भारत को उस वक्त सफलता दिलाई जब गेंदबाज लगातार विकेट के लिए जूझ रहे थे. उन्होंने कानपुर टेस्ट में भले ही 2 विकेट लिए थे. लेकिन, उनकी गेंदबाजी काफी प्रभावित करने वाली थी. मोहम्मद शमी, बुमराह जैसे खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में उन्हें टीम में जगह मिली है. ऐसे में उन्हें फिर से मुंबई टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है.
11- मोहम्मद सिराज
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू के बाद से ही छाए हुए हैं. घरेलू कंडीशन में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने औसतन अच्छा प्रदर्शन किया था. हालांकि कानपुर टेस्ट मैच में भारत के मुख्य तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को मौका दिया गया था. लेकिन, टेस्ट की दोनों ही पारी में उनके हाथ एक भी कामयाबी नहीं लगी थी. जबकि अपनी जबरदस्त स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर सिराज को बेंच पर बैठना पड़ा था. ऐसे में मुंबई में होने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए सिराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.