ऑक्शन में मात्र 3 से 5 लाख के बेस प्राइज के साथ उतरेंगे अब Team India खिलाड़ी, लिस्ट में सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गज

Published - 06 May 2025, 06:35 PM

mumbai t20 league 2025, mumbai cricket association, Shreyas Iyer, Suryakumar Yadav

Team India : टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं। फिलहाल आईपीएल अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ने वाला है। क्योंकि कुछ समय बाद प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे। आईपीएल खत्म होने से पहले एक और लीग शुरू होने जा रही है। इसमें श्रेयस अय्यर सूर्यकुमार यादव जैसे कई खिलाड़ी नजर आने वाले हैं। अब इस लीग को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसकी नीलामी होने वाली है। नीलामी में खिलाड़ी की कीमत क्या होगी, इसकी भी जानकारी है। आइए इस पर विस्तार से चर्चा करते हैं।

Team India के खिलाड़ी कम दाम के साथ नीलामी में उतरेंगे

Suryakumar Yadav - These Players Can smash double century in ODI

दरअसल आईपीएल के बाद मुंबई क्रिकेट लीग का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 26 मई से 8 जून तक टी20 मुंबई लीग के मैच खेले जाएंगे। अब लीग को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। इसके मुताबिक लीग के लिए नीलामी 7 मई यानी बुधवार को होने वाली है, जिसके मुताबिक नीलामी में 280 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही बेस प्राइस मनी को लेकर भी जानकारी है।

बेस प्राइस मनी को 4 कैटेगरी में रखा गया है। आपको बता दें कि आइकन खिलाड़ियों को 20 लाख रुपए मिलेंगे। मालूम हो कि मुंबई ने 8 आइकन खिलाड़ियों का चयन किया है। इनमें सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर जैसे टीम इंडिया के खिलाड़ी शामिल हैं। आइकन खिलाड़ी वह खिलाड़ी है, जो स्टार खिलाड़ी है।

यह सभी Team India के खिलाड़ियों का बेस प्राइस

इसके अलावा मुंबई टी20 लीग में सीनियर खिलाड़ियों को 5 लाख रुपए बेस प्राइस पर रखा गया है। इसमें फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए या टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी शामिल हैं। इमर्जिंग प्लेयर का बेस प्राइस 3 लाख रुपए है। इसमें पिछले तीन सालों में अंडर-23 या अंडर-19 लेवल पर मुंबई का प्रतिनिधित्व करने वाले क्रिकेटर शामिल हैं। इसके अलावा डेवलपमेंट प्लेयर का बेस प्राइस 2 लाख रुपए है। इसमें टैलेंटेड लोकल और क्लब लेवल के खिलाड़ी शामिल हैं।

सभी टीमों का कुल पर्स वैल्यू 1 करोड़ रुपए

नीलामी की बात करें तो सभी 8 टीमों को 18 सदस्यों का स्क्वॉड तैयार करना होगा। इस दौरान हर टीम को सीजन के लिए अपने 1 करोड़ रुपए के पर्स में से कम से कम 80 लाख रुपए खर्च करने होंगे। उन्हें अपनी अंतिम टीम में चार वरिष्ठ खिलाड़ी, कम से कम पांच उभरते खिलाड़ी और पांच विकास खिलाड़ी शामिल करने होंगे। आइकन खिलाड़ियों को 20 लाख रुपये की निश्चित कीमत पर अनुबंधित किया गया है।

इसके अतिरिक्त, टीमों को 1 सितंबर 2005 को या उसके बाद जन्मे कम से कम दो खिलाड़ियों को खरीदना होगा और इनमें से कम से कम एक खिलाड़ी को अपनी अंतिम एकादश में शामिल करना होगा।

,
ये भी पढिए :MS Dhoni पर फूटा इस भारतीय क्रिकेटर का गुस्सा, IPL पर बाकी खिलाड़ियों के साथ पक्षपात के लगाए आरोप, सुनाई खरी-खरी

Tagged:

mumbai cricket association shreyas iyer Suryakumar Yadav team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.