IND vs NZ: एजाज पटेल ने रचा इतिहास, तो अश्विन पर हुई रिकॉर्ड्स की बारिश, मुंबई टेस्ट में बने ये 13 आंकड़े

author-image
Sonam Gupta
New Update
R Ashwin

Team India vs New Zealand के बीच खेले गए मुंबई टेस्ट मैच को विराट एंड कंपनी ने 372 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया है। जहां, एक ओर ये भारत की रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत रही, तो वहीं कीवी टीम के लिए ये सबसे बड़ी हार रही। इस मैच में एजाज पटेल ने इतिहास रचा। तो भारतीय स्पिनर Ravichandran Ashwin ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। तो आइए इस आर्टिकल में उन आंकड़ों पर डालते हैं एक नजर, जो मुंबई टेस्ट में बने।

    Team India vs New Zealand 2nd Test Stats Review

Team India vs New Zealand ajaz patel, Team India vs New Zealand

1- न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल ने इस मैच में इतिहार रचा। उन्होंने पहली पारी में भारत के सभी 10 विकेट हासिल किए। वह Team India के खिलाफ एक टेस्ट पारी में 10 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा ऑलओवर वह पारी में 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ 1999 में ये कारनामा किया था। तो वहीं लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए टेस्ट में एक टेस्ट में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

2- एजाज पटेल (14/225) का प्रदर्शन वानखेड़े में किसी भी गेंदबाज का अब तक का सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा।

4- घर पर सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बने Ravichandran Ashwin।

48 एम मुरलीधरन
49 रवि अश्विन *
52 अनिल कुंबले
65 शेन वार्न
71 जिमी एंडरसन
76 स्टुअर्ट ब्रॉड

3- बतौर टेस्ट कप्तान विराट कोहली की ये 39वीं जीत रही। वहीं वानखेड़े स्टेडियम में Team India की ये लगातार तीसरी जीत रही।

Team India

4- रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में घरेलू मैदानों पर 300 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बने। 

350 अनिल कुंबले
300 रवि अश्विन *
265 हरभजन सिंह
219 कपिल देव

5- अश्विन अलग-अलग कैलेंडर वर्ष में भारत के लिए सर्वाधिक बार 50 या उससे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने चार बार ऐसा किया है। उन्होंने साल 2015, 2016, 2017 और 2021 में 50 से ज्यादा विकेट झटके हैं। जबकि उनसे पहले अनिल कुंबले व हरभजन सिंह ने 3-3 बार ये उपलब्धि हासिल की।

6- घरेलू सरजमीं पर भारत की ये लगातार 14वीं सीरीज जीत रही। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर बतौर कप्तान कोहली की ये लगातार चौथी जीत रही।

7- भारतीय क्रिकेट टीम ने 372 रनों से मैच जीता। ये रन के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी जीत है। 

372 बनाम न्यूजीलैंड, मुंबई 2021 *
337 बनाम दक्षिण अफ्रीका, दिल्ली 2015
321 बनाम न्यूजीलैंड, इंदौर 2016
320 बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहाली 2008

Team India

8- जहां एक ओर से भारत की सबसे बड़ी जीत (रनों के अनुसार) रही, तो वहीं ये न्यूजीलैंड की (रनों के हिसाब से) सबसे बड़ी हार है। 

372 रन बनाम भारत, मुंबई 2021 *
358 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोबर्ग 2007
321 रन बनाम भारत, इंदौर 2016
299 रन बनाम पाक, ऑकलैंड 2001

9- न्यूजीलैंड का टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत के खिलाफ अब तक का यह न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले, साउथ अफ्रीका ने नागपुर में 2015 में भारत के खिलाफ सबसे न्यूनतम स्कोर 79 रन बनाया था।

10- न्यूजीलैंड ने अपने 12 सीरीज में भारत में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। पिछली बार उन्होंने 1988 में वानखेड़े में भारत में एक टेस्ट मैच जीता था।

11- साल 2021 में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने रविचंद्रन अश्विन।

12- वानखेड़े में एक टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ स्कोर बनाने वाले मयंक अग्रवाल भारत के चौथे ओपनर बने।

13- विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक 150 का आंकड़ा छूने वाले दूसरे खिलाड़ी बने मयंक अग्रवाल।

Team India, Mayank Agrawal achieved a special record In WTC Team India

4 - जो रूट
3 - मयंक अग्रवाल*
3 - रोहित शर्मा
3 - मार्नस लाबुशेन

Virat Kohli Ravichandran Ashwin MAYANK AGARWAL team india vs new zealand Ajaz Patel