IPL के बीच पसरा मातम, इस भारतीय खिलाड़ी का अचानक हुआ निधन, फैंस की मांग पर जड़ते थे लंबे-लंबे सिक्स 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IPL के बीच पसरा मातम, इस भारतीय खिलाड़ी का अचानक हुआ निधन, फैंस की मांग पर जड़ते थे लंबे-लंबे सिक्स- सलीम दुर्रानी

IPL 2023 का धमाल जारी है. फैंस का आईपीएल में खुमार बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. इसी बीच क्रिकेट जगत से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है.  भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हमेशा- हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गएं. 88 साल का ये दिग्गज खिलाड़ी कैंसर जैसी गभीर बीमारी का शिकार था. लेकिन वह इस बीमारी से लड़ नहीं सका और दुनिया छोड़ कर चला गया. इस क्रिकेटर ने भारत के लिए अहम योगदान दिया है. वहीं क्रिकेट जगत के कई खिलाड़ी भी दुख जताते हुए नज़र आ रहे हैं.

अर्जुन अवॉर्ड से भी हो चुके हैं समान्नित

publive-image

दरअसल हम बात कर रहे हैं 1960 के दशक में अपने खेल से सभी का दिल जीत लेने वाले सलीम दुर्रानी (Salim Durani)के बारे में. जो हमारे बीच नहीं रहें. रविवार 2 अप्रैल 2023 को  उन्होंने दुनिया में आखिरी सांस ली. बता दें कि सलीम दुर्रानी अपने छोटे भाई के साथ जामनगर में रह रहे थें उनके करीबी ने इस बात की पुष्टी की है कि वह इस दुनिया से रुखसत हो चुके हैं. हालाकि कैंसर के अलावा वह कई गंभीर बिमारी से जूझ रहे थें. उनका इस साल जनवरी में जांघ की हड्डी भी टूट गई थी जिसके बाद उनका ऑपरेशन भी किया गया था.

29 टेस्ट मैच खेल चुके हैं सलीम दुर्रानी

publive-image

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में जन्में सलीम दुर्रानी (Salim Durani) ने भारत के लिए कुल 28 टेस्ट मैच में अपना योगदान दे चुके हैं. उनका शुमार 60 के दशक के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में होता था. 28 टेस्ट मैच खेलते हुए सलीम ने 1202 रन के साथ  एक शतक और सात अर्धशतक भी जड़े हैं. उन्होंने साल 1961-62 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज़ को 2-0 से अपने नाम किया था. वहीं उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से 75 विकेट भी झटके हैं.

फिल्म चरित्र से किया बॉलीवुड डेब्यू

publive-image

एक बेहतरीन क्रिकेटर के साथ-साथ सलीम दुर्रानी (Salim Durani) का शुमार बेहतरीन कलाकारों मे भी होता. है क्रिकेट की दुनिया के अलावा  उन्होंने अपना हाथ बॉलिवुड में भी अज़माया और फिल्म चरित्र में दिखाई दिए थें. उन्होंने अपना योगदान क्रिकेट के अलावा फिल्मी दुनिया को भी दिया है. हालांकि बॉलिवुड की दुनिया से उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिल पाई. जानकारी के लिए बता दें कि सलीम दुर्रानी (Salim Durani) ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 1973 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.

यह भी पढ़े: “हम जीत सकते थे लेकिन…”, लखनऊ से मिली हार के बाद केएल राहुल की कप्तानी के फैन हुए डेविड वॉर्नर, तारीफ में जमकर पढे कसीदे

salim durani