केएल राहुल की कप्तानी के फैन हुए David Warner, हार के बाद तारीफ में जमकर पढे कसीदे

आईपीएल 2023 का तीसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली की टीम को 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में डेविड वॉर्नर (David Warner) को छोड़ दे तो कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक सका। जिसके कारण उन्हें आईपीएल की पहली शर्मनाक हार मिली। इसी बीच वॉर्नर (David Warner) ने मुकाबले के बाद हार का ठीकरा खराब फिल्डिंग पर फोड़ा है। वहीं उन्होंने एक बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए केएल राहुल की जबरदस्त कप्तानी के कसीदे भी पढ़े।

David Warner ने इसे माना हार की वजह

No description available.

डेविड वॉर्नर (David Warner) ने इस मुकाबले में कमाल की कप्तानी पारी खेली। उनकी शानदार पारी कर छोड़ तो कोई भी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका। उन्होंने ओपनिंग की कमान संभालते हुए हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। इसी बीच उन्होंने मैच के बाद हार को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि,

“यह थोड़ी चुनौती थी। तेज गेंदबाजों के साथ हमने कुछ शुरुआती गति पकड़ी, उन्होंने पावरप्ले में बहुत अच्छी गेंदबाजी की। कुछ कैच छूटे और लय वहीं बदल गई लेकिन आप लखनऊ से कुछ नहीं ले जा सकते। उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। मुझे लगा कि 170 बराबर था लेकिन उन्होंने असाधारण काम किया। इस खेल में मोमेंटम बहुत बड़ी चीज है। इसे वुड अपनी शानदार गेंदबाजी से पाया, वह एक असाधारण गेंदबाज है और उसने आज रात अपनी असली प्रतिभा दिखाई।”

दिल्ली की पिच पर दिखाएंगे असली खेल- David Warner

No description available.

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला की पिच टेस्ट के मुताबिक व्हाइट बॉल से अलग प्रकार की होने वाली है। इस मैदान पर चौके-छक्को की बारिश होती है। इस पर वॉर्नर (David Warner) ने कहा कि,

“मुझे लगता है कि इस विकेट पर आप दोनों छोर से दो अलग-अलग सतहों पर खेल रहे हैं। हमने बहुत अच्छी शुरुआत की। हमारे गेंदबाजों ने असाधारण रूप से अच्छी गेंदबाजी की। मेयर्स की बेहतरीन पारी खेली, वह बड़ा मजबूत खिलाड़ी है। उसे रोकना कठिन था। हम अपने घरेलू दर्शकों के सामने दिल्ली वापस जाएंगे और हमें वहां के विकेट का आकलन करना है। पिछली बार मैं 2010-11 में दिल्ली में था, यह धीमा और धीमा था। ऐसा लगता है कि अब वहां थोड़ी हरी घास है और देर रात में ओस आ रही है। (पिछले महीने दिल्ली टेस्ट में पिच के बारे में पूछे जाने पर) वह लाल गेंद से थोड़ा अलग विकेट था और हम उसके बारे में भूल जाएंगे (यह कहते हुए हंसते हैं)।”

गौरतलब है कि वॉर्नर (David Warner) ने इस मुकाबले में 48 गेंदो का सामना करते हुए 7 चौको की मदद से 56 रनों की जुझारू पारी खेली। हालांकि, वह अपनी टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सके।