BAN vs IND: बांग्लादेश दौरे पर इन 5 खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर BCCI ने कर दी बड़ी गलती, होते तो बदल सकते थे कहानी
Published - 08 Dec 2022, 12:28 PM | Updated - 24 Jul 2025, 05:36 AM

Table of Contents
भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचो की एकदिवसीय सीरीज का दूसरा और करो या मरो का मुकाबला कल यानि 8 दिसंबर को खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) को 5 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इसी बीच बांग्लादेश ने भारत को हराकर 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है। ये साल भारत के लिए किसी बुरे सपने जैसा बीत रहा है। जीते जिताए मुकाबले भारत ऐसे हार रही हैं मानो जैसे बीच मैच में ही सरेंडर कर दिया हो।
चाहे वह बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी हर डिपार्टमेंट में भारतीय खिलाड़ियो ने अपने खराब प्रदर्शन से सभी खेल प्रेमियो को निराश किया है। कप्तान रोहित शर्मा हर मैच में किसी ना किसी नए बल्लेबाज और गेंदबाजो को टीम में जगह दे रहे है। लेकिन, वह कप्तान के भरोसे पर खरे नहीं उतर पा रहे है। इसी बीच अगर बांग्लादेश दौरे पर मौजूद होते यह 5 खिलाड़ी तो बदल सकती थी टीम इंडिया (Team India) की कहानी।
मोहम्मद शमी
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी चोट के चलते बांग्लादेशी दौरे से बाहर हो गए है। उनके नहीं होने से कप्तान रोहित शर्मा को खासा दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। मोहम्मद शमी के बाहर होने का खामियाजा टीम इंडिया को सीरीज गंवाकर चुकाना पड़ा है। यदि ये खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा होता तो आज तस्वीरे कुछ अलग ही होती। शमी का प्रदर्शन पिछले 10 मुकाबलो की 10 पारियों में अच्चा रहा है। उन्होंने इस दौरान 3.27 की इकॉनोमी से गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट झटके है।
संजू सैमसन
टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज संजू सैमसन टीम से अक्सर अंदर बाहर होते रहते है। वहीं अगर उन्हें स्कॉवड में चुना जाता है तो उन्हें टीम में खेलने का मौका नहीं दिया जाता है। इस खिलाड़ी के साथ पिछले कुछ समय से इतनी नाइंसाफी की जा रही हैं कि शायद ऐसा किसी के साथ किया गया हो।
उनका प्रदर्शन साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत में खेली गई एकदिवसीय श्रृंखला में बेहद शानदार रहा था। यदि संजू अगर बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में टीम का हिस्सा होते तो आज मैच के परिणाम कुछ और ही होते। उन्होंने भारत के लिए 2021-2022 के बीच में केवल 10 मुकाबले खेले है। इस दौरान उन्होंने शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 330 रन बनाए है। वहीं उनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारी भी आई है। लेकिन, इसमें सबसे बड़ी खासियत यह रही कि वह 5 बार नॉट आउट होकर वापसी गए।
युजवेन्द्र चहल
टीम इंडिया (Team India) के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल बांग्लादेश दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं है। उन्हें इस दौरे के लिए आराम दिया गया है। इससे पहले वह कीवी टीम के विरूद्ध 3 मैचो की एकदिवसीय श्रृंखला में खेलते हुए नजर आए थे। वहीं इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम के गेंदबाज पड़ोसी मुल्क के सामने घुटने टेकते हुए नजर आए थे। जिसके बाद कहा जा सकता है कि यदि चहल टीम का हिस्सा होते तो शायद भारत सीरीज को नहीं हारता। युजी चहल ने 2022 में 12 मुकाबले खेले है। इस दौरान उन्होंने 21 विकेट चटके है। उनका इकॉनोमी रेट 5.79 का रहा है।
कुलदीप यादव
चाइनामैन के नाम से मशहूर बांय हाथ के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव टीम के लिए पिछले कुछ मुकाबलो से शानदार प्रदर्शन कर रहे है। उनके प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम (Team India) ने कई अहम मुकाबलो में जीत दर्ज की है। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। कुलदीप ने भारत के लिए अभी तक 12 मुकाबले खेले है। 3.50 के शानदार इकॉनोमी रेट से 26 विकेट झटके है।
ऋषभ पंत
भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजो में से एक ऋषभ पंत का प्रदर्शन इग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार रहा था। उन्होंने इग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में शतक जड़कर टीम इंडिया (Team India) को जीत दिलाई थी। वहीं वह टीम के लिए बल्लेबाजी के अलावा विकेटकीपरिंग में भी अहम योगदान अदा करते है। पंत ने पिछले 10 मुकाबलो की 10 पारियो में 336 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक और 1 शतकीय पारी आई है।