BAN A vs IND A - 3rd test Series

BAN A vs IND A: एकतरफ जहां भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज हार चुके हैं। वहीं दूसरी ओर भारत-ए की टीम ने बांग्लादेश में उन्हीं की टीम से ईंट से ईंट बजा रखी है। भारत-ए और बांग्लादेश-ए के बीच टेस्ट सीरीज जारी है। जिसका दूसरा मुकाबला सिल्हट में जारी है। आज यानि 8 दिसंबर को इस मैच का तीसरा दिन है, जहां भारतीय बल्लेबाजों का कहर जारी है। अभिमन्यु ईश्वरण के शतक के बाद सौरभ कुमार और जयंत यादव भी बल्ले से बांग्लादेश पर बरस पड़े।

अभिमन्यु और पुजारा ने भारत को दी थी मजबूत शुरुआत

IND A vs BAN A 2nd Day Test Match

सिल्हट में जारी दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 252 रन बनाए थे। इस दौरान तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 6 विकेट लेकर मेजबानों की धज्जियां उधेड़ दी, वहीं उनके इस स्कोर के जवाब में पहले भारत के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरण ने शानदार अंदाज में शतक जड़ा। दूसरे दिन के खेल में उनका साथ निभाते हुए चेतेश्वर पूजरा ने भी खूंटा गाड़ बल्लेबाजी करते हुए भारत को दूसरे दिन का खेल तक 324 के आंकड़े तक पहुंचा दिया था। लेकिन तीसरे दिन के खेल में अबतक जो कुछ हुआ है वह उम्मीद के बिल्कुल विपरीत है।

यह भी पढ़ें – टूटे अंगूठे से Rohit Sharma को बल्लेबाजी करता देख इमोशनल हुईं पत्नी रितिका, सोशल मीडिया पर कही दिल छू लेने वाली बात

BAN A vs IND A: जयंत-सौरभ और नवदीप ने जड़े अर्धशतक

Jayant Yadav slams maiden Test century - India Today

दरअसल, तीसरे दिन के खेल में अभमन्यु ईश्वरण 353 रनों के संयुक्त स्कोर पर आउट हो गए थे। ऐसे में जयंत यादव के साथ सौरभ कुमार ने ताबड़तोड़ अंदाज में सिर्फ 39 गेंदों का सामना करते उए 51 रनों की धुआंधार पारी खेली। दूसरी ओर से जयंत यादव ने 83 रन का अहम योगदान दिया। इस जोड़ी के बूते भारत ने 439 रन का आंकड़ा हासिल किया। जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि मानो भारत की पारी जल्द ही सिमट सकती है।

लेकिन एक सप्राइज़ के रूप में गेंदबाज नवदीप सैनी ने अपने बल्लेबाजी का जौहर दिखाते हुए बांग्लादेश की क्लास लगाना शुरू कर दिया। आखिरी विकेट के लिए उन्होंने 68 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को 562 के स्कोर पर पहुंचाया। हालांकि नवदीप ने अपना विकेट नहीं गंवाया था। लेकिन 330 रनों की मजबूत बढ़त मिलने के बाद भारत ने अपनी पारी घोषित कर दी थी।

यह भी पढ़ें – “चोटिल खिलाड़ियों का बोझ हम नहीं ढो सकते”, हार के बाद Rohit Sharma का इन खिलाड़ियों पर फूटा गुस्सा, दे डाला ऐसा बयान