इस धाकड़ बल्लेबाज के साथ हुई नाइंसाफी, बिना एक भी मैच खिलाए कर दिया टीम से बाहर

author-image
Rahil Sayed
New Update
Team India

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने हाल ही में वेस्टइंडीज़ को घरेलू वनडे सीरीज़ में क्लीन स्वीप किया था, वहीं T20I सीरीज़ में भी कुछ यही मंज़र था. टीम इंडिया को भारत में हराना उतना ही मुश्किल है, जितना सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट जगत में हेटर्स को ढूंढ़ना. बड़ी से बड़ी टीम, इंडियन टीम को उनकी सरज़मीं पर हराने में नाकाम रहती है. हालांकि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भारतीय टीम के खेमे में एक ऐसा ज़बरदस्त खिलाड़ी भी था, जिसको एक भी मौका नहीं दिया गया और अब श्रीलंका के खिलाफ उन्हें टीम (Team India) से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया गया है.

Team India ने मयंक अग्रवाल को नहीं दिया एक भी मौका

Mayank Agarwal-Team India

आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को अहमदाबाद में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में शामिल किया गया था. कोरोना संक्रमित पाए गए शिखर धवन की जगह उन्हें टीम (Team India) में शामिल किया गया था. लेकिन उनकी किस्मत इतनी ख़राब है कि उनको कैरेबियाई टीम के खिलाफ खुद को साबित करने का एक भी मौका नहीं मिला. जिसके बाद उनका चयन श्रीलंका के खिलाफ व्हाइट बॉल क्रिकेट श्रृंखला में नहीं हुआ , ऐसे में अब उनके सिलेक्शन पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

क्योंकि मयंक एक बहुत ही ज़बरदस्त बल्लेबाज़ हैं, उनके पास सारे क्रिकेटिंग शॉर्ट्स हैं, वह आक्रामक अंदाज़ से बल्लेबाज़ी करने के लिए बखूबी जाने जाते हैं. ताबरतोड़ बल्लेबाज़ी करने के साथ-साथ उन्हें गैप्स में बॉल को धकेलकर स्ट्राइक रोटेट भी अच्छी करनी आती है, अगर इसके बाद भी खिलाड़ी का टीम में चयन ना हो तो, सवाल उठना तो लाज़मी हैं. हालांकि मयंक अग्रवाल टीम इंडिया (Team India) के लिए रेड बॉल क्रिकेट यानी टेस्ट क्रिकेट में अक्सर खेलते हुए दिखाई देते हैं. ग़ौरतलब है कि उनको सीमित ओवर के फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए इतने मौके नहीं मिलते.

आईपीएल में खुद को किया है मयंक ने साबित

Mayank Agarwal-Team India

विश्व की नंबर वन T20 लीग आईपीएल में मयंक अग्रवाल ने पिछले कुछ सालों से पंजाब किंग्स के लिए ज़बरदस्त प्रदर्शन किया है. उनका बल्ला आईपीएल में पिछले समय से जमकर बोल रहा है. वह टीम के लिए बल्ले से अक्सर योगदान करते हुए दिखाई देते हैं. मयंक अग्रवाल वो खिलाड़ी हैं जिनको अर्शदीप सिंह समेत आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 से पहले पंजाब किंग्स ने रिटेन किया था.

इसके अलावा अगर मयंक अग्रवाल के आईपीएल स्टैट्स पर नज़र डालें तो, मयंक ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 100 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 135.5 के अच्छे स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 2131 रन बनाए हैं. साथ ही उन्होंने आईपीएल में 11 अर्धशतक और 1 शानदार शतक भी जड़ा है. वहीं इनका बेस्ट बैटिंग स्कोर आईपीएल में 106 रन हैं.

इसमें कोई दोहराय नहीं कि मयंक अग्रवाल ने आईपीएल में अच्छा किया है और खुद को इस लायक भी बनाया है कि वह भारतीय टीम (Team India) के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट भी खेल सके. बहरहाल, उम्मीद करते हैं कि टीम मैनेजमेंट जल्द ही अपने इस शानदार बल्लेबाज़ को सीमित ओवर में भी के थोड़े और मौके दें.

team india MAYANK AGARWAL IND vs SL IND vs SL 2022 IND vs WI ODI Sereis 2022