IND vs SA 2021-22: सेंचुरियन में मैदान पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का पहले दिन टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के 60 रनों की पारी खेली वहीं केएल राहुल (KL Rahul) शतक बना कर नाबाद हैं. पहला दिन पूरी तरह से भारतीय टीम के नाम रहा. हालाँकि राहुल की तरह मयंक भी अपना शतक पूरा करने में कामयाब हो जाते, अगर उन्हें अंपायर के गलत फैसले का शिकार नहीं होना पड़ता. मयंक (Mayank Agarwal) के आउट होने के फैसले को लेकर फैन्स में काफी गुस्सा है.
गलत फैसले के शिकार हुए मयंक अग्रवाल
How come this ball went to stumps!!!#Shame #balltracking #drs #INDvsSA https://t.co/ENV64v791g
— चौबेजी उवाच्🇮🇳 (@mayank_tweets_) December 26, 2021
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को दोनों ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और के एल राहुल (KL Rahul) ने एक शानदार शुरुआत दी. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए रन जोड़े. मयंक (Mayank Agarwal) ने अपनी फॉर्म को जारी रखते हुए शानदार अर्धशतक जमाया. लेकिन जब वो 60 रन के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे और अपने शतक की तरफ आसानी से बढ़ रहे थे. तभी उन्हें अंपायर के एक गलत फैसले के कारण पवेलियन लौटना पड़ा.
मयंक (Mayank Agarwal) 123 गेंद पर 60 रन बनाकर लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए, ऑन-फील्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने रिव्यू लिया. रिप्ले में दिखाया गया कि गेंद लेग स्टंप पर लगकर निकलती और इस तरह से मयंक को आउट दिया गया. ट्विटर पर इसको लेकर हंगामा सा मच गया. मयंक खुद इस फैसले से बिल्कुल खुश नजर नहीं आए. फैन्स का मानना है कि इस डीआरएस पर अंपायर्स कॉल फैसला आना चाहिए था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और दक्षिण अफ्रीका को आखिरकार मैच का पहला विकेट नसीब हुआ.
सीरीज जीतने का है शानदार मौका
साउथ अफ्रीका उन चुनिंदा जगहों में से है, जहाँ टीम इंडिया अभी तक टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब नहीं रही है. ऐसे में विराट एंड कंपनी के पास इसबार इतिहास रचने का शानदार मौका है. पहले टेस्ट मैच की शुरुआत भी अच्छी हो चुकी है.
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 272 रन बना लिए हैं. केएल राहुल (KL Rahul) 122 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि उनका साथ अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 40 रन बनाकर निभा रहे हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) 35 रन बनाकर आउट हुए, जबकि चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) का खराब फॉर्म जारी रखा और वो गोल्डन डक का शिकार हुए.
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE
Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score