Team India :विश्व कप 2023 का आगाज़ 5 अक्टूबर से होने जा रहा है, जिसका आखिरी मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. फिलहाल टीम इंडिया (Team India) आगामी एशिया कप 2023 और आने वाले विश्व कप 2023 की तैयारी में जुट चुकी है. इन दो मेगा इवेंट के बाद भारतीय टीम इंडिया साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी,
जहां पर टीम इंडिया टेस्ट, वनडे और टी-20 मैच की सीरीज़ खेलेगी. बोर्ड इस सीरीज़ के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है. माना जा रहा है कि वनडे सीरीज़ के लिए 7 ऑलराउंडर को मौका दिया जाएगा, जो भारत को वनडे सीरीज़ जीताने में कारगार साबित हो सकते हैं.
जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं कप्तान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) 3टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलेगी. भारतीय टीम दौरे का आगाज़ 10 दिसंबर से टी-10 मैच के साथ करेगी, जबकि वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला 17 दिसंबर से होना है. वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह के कंधो पर हो सकती है. ऐसा कहा जा रहा है कि साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा आराम कर सकते हैं. ऐसे में जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभाल सकते हैं.
इन 7 ऑलराउंर को एक साथ मिल सकता है मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर वनडे स्क्वाड में कुल 7 ऑलराउंडर को एक साथ मौका दे सकते हैं. इन 7 ऑलराउंडर में कुछ युवा खिलाड़ी और कुछ अनुभवी खिलाड़ियो को मौका मिल सकता है. इन 7 ऑलराउंडर में शिवम दुबे, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक, शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं. इन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा को साबित किया है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ Team India का वनडे स्क्वाड
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, शिवम दुबे, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक, शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा