Team India: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल से पहले टीम इंडिया (Team India) 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. फाइनल के टिकट की चाबी इस टेस्ट सीरीज पर ही निर्भर करेगी. भारत इस सीरीज में 4 टेस्ट मैच नहीं जीतता है तो बाहर होना तय है. लेकिन, भारत को एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में 10 विकेटों से करारी हार मिली. वहीं गाबा में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट बारिश की अड़चन की वजह से ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है.
ऐसे में चयनकर्ता इस सीरीज के आखिरी 2 मुकाबलों के लिए नई टीम का ऐलान कर सकते हैं. अजीत अगरकर टेस्ट क्रिकेट में भारत की रीढ़ कहे जाने वाले सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद शमी समेत पुजारा-रहाणे को स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं. इन खिलाड़ियों का ऑस्ट्रेलिया में ट्रैक रिकॉर्ड काफी अच्छा है. जिसका फायदा भारत को मिल सकता है. ऐसे में क्या हो सकती है स्थिति क्या बदलेगी टीम इस पर बात करेंगे हमारी इस रिपोर्ट में...?
आखिरी 2 टेस्ट के लिए Team India का ऐलान!
टीम इंडिया (Team India) इन दिनों दबाव में दिख रही है. खासकर टेस्ट सीरीज में भारत का प्रदर्शन का ग्राफ गिरता जा रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में न्यूजीलैंड के बाद एडिलेड टेस्ट में 10 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा. तीसरे टेस्ट में भी भारतीय बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हुई. टॉप ऑर्डर भारत के लिए चिंता बना हुआ है. वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के बैट से रन नहीं निकल रहे हैं.
उनकी खराब बल्लेबाजी से दोनों खिलाड़ियों को बाहर किए जाने की मांग उठ रही है. चयनकर्ताओं के सिलेक्शन पर भी सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में मीडिया में खबरे सामने आ रही है कि मेलबर्न और सिडनी में खेले जाने वाले आखिरी 2 टेस्ट के लिए नई टीम का ऐलान किया जा सकता है और आउट ऑफ फॉर्म चल रहे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
मोहम्मद शमी के लिए खुल सकते हैं टीम के दरवाजे
टीम इंडिया (Team India) के सीनियर गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. लेकिन, उनकी घरेलू क्रिकेट में वापसी हो गई है. उन्होंने रणजी के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया. बस उन्हें NCA की परमीशन का इंतजार है. जिसके बाद शमी ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे. बता दें कि उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 19 नवबंर को वनडे विश्वकप 2023 में खेला था.
इस दौरान उन्होंने घातक बॉलिंग करते हुए सबसे कम मैचों में 24 विकेट लिए थे. बॉर्डर गावस्कर मोहम्मद शमी की वापसी होती है तो भारत की तेज गेंदबाजी में चार चांद लगा सकते हैं. क्योंकि इस समय बुमराह के अलावा किसी भी तेज बॉलर की गेंदबाजी में वो धार नजर नहीं आ रही है जो ऑस्ट्रेलिया में आनी चाहिए.
पुजारा-रहाणे को स्क्वाड में मिल सकती है जगह
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय बल्लेबाजों ने काफी निराश किया है. चाहे वह शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल या फिर रोहित-विराट कोहली हो. इन सभी बल्लेबाजों के बल्ले से रन नहीं निकले. ऐसे में टेस्ट बॉल के धुरंधर माने जाने वाले अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को भारतीय स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.
दोनों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में काफी मैच खेले हैं. वहां कंडीशन को भली-भांति जानते हैं. अगर, दोनों बल्लेबाजों को शामिल किया जा सकता है तो भारत के मध्य क्रम को मजबूती मिल सकती है. हालांकि अचानक से टीम इंडिया (Team India) में बदलाव तो असंभव नजर आ रहा है, लेकिन सेलेक्टर्स ऐसा कुछ फैसला करते हैं तो हैरान नहीं होइएगा.
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश से 3 वनडे खेलने के लिए टीम इंडिया तैयार, रोहित-विराट बाहर, जसप्रीत बुमराह नहीं ये खिलाड़ी बना कप्तान