Asia Cup 2023: श्रीलंका-पाकिस्तान ने सुपर-4 में की एंट्री, तो बिना खेले ही प्वाइंट्स टेबल से बाहर होने की कगार पर टीम इंडिया

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team India may be out of Super-4 round of Asia Cup 2023 points table

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। 30 अगस्त को पाकिस्तान बनाम नेपाल मैच के साथ टूर्नामेंट का आगाज हुआ। वहीं, दूसरा मैच 31 अगस्त को खेला गया, जिसमें श्रीलंका और बांग्लादेश की भिड़ंत हुई। इस मैच को श्रीलंका ने अपने नाम किया और सुपर-4 में जाने के लिए दावेदारी मजबूत किया। जबकि अफगानिस्तान और भारत के अभियान की अब तक शुरुआत नहीं हुई है। चलिए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की अंक तालिका का हाल!

Asia Cup 2023 Points Table में इन टीम का दबदबा

Asia Cup 2023: pak vs nep

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में कुल छह देश हिस्सा ले रहे हैं, जिन्हें बराबर-बराबर दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत, पाकिस्तान और नेपाल को ग्रुप ए में शामिल किया गया, जबकि श्रीलंका अफगानिस्तान और बांग्लादेश को ग्रुप बी में जगह मिली है। टूर्नामेंट का पहला मैच ग्रुप ए की टीम पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला गया, जिसमें बाबर आजम की टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज की। दूसरे मैच में ग्रुप बी की टीम श्रीलंका और बांग्लादेश का आमना-सामना हुआ। इस मैच को श्रीलंका ने अपने नाम कर अपने खाते में दो अंक जोड़ दिए। 

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

इन टीमों के हाथ लगी हार

sl vs ban

गौरतलब है कि जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान और श्रीलंका अपने-अपने ग्रुप में टॉप-1 पर पहुंच गई। दूसरी ओर, हार झेलने के बाद नेपाल और बांग्लादेश के नेट रन रेट को काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में अब सुपर-4 में जगह बनाने के लिए नेपाल और बांग्लादेश को अपना-अपना अगला मैच जीतना होगा। लेकिन नेपाल के लिए कॉमपीटीशन बिल्कुल आसान नहीं होने वाला है। क्योंकि भारत और पाकिस्तान उसके रास्ते का कांटा बना हुआ है।

भारत को 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है, अगर वो इसे जीत जाता है तो सुपर-4 में जगह बनाने की ओर एक कदम बढ़ा लेगा। वहीं, अगर टीम इंडिया ऐसा करने में नाकाम रहती है तो उसके लिए आगे की लड़ाई मुश्किल हो जाएगी। इसी के साथ बता दें कि 4 सितंबर को नेपाल बनाम भारत मुकाबला खेला जाएगा और यह मैच तय करेगा कि ग्रुप ए से कौन सी दो टीमें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 में जाएंगी।

एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। कोलंबो का प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम इस खिताबी मुकाबले का गवाह बनेगा।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Asia Cup 2023 Points Table का हाल:

GROUP A

TEAMS

M W L T N/R PT NRR
PAKISTAN 1 1 0 0 0 2 4.760
NEAPL 1 0 1 0 0 0 -4.760
INDIA 0 0 0 0 0 0 0
GROUP B

TEAMS

M W L T N/R PT NRR
SRI LANKA 1 1 0 0 0 2 0.951
BANGLADESH 1 0 1 0 0 0 -0.951
AFGHANISTAN 0 0 0 0 0 0 0

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी फैन से मिलने पहुंचे विराट कोहली, तो खास अंदाज में उनके चहेते ने किया दिग्गज का स्वागत, वायरल VIDEO ने जीता सबका दिल 

bcci team india indian cricket team babar azam Pakistan Cricket Team asia cup 2023