IND vs BAN: इस दिन होगा टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान, इन खूंखार खिलाड़ियों की होगी एंट्री

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs BAN

IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कब होगा? ये एक ऐसा सवाल है जो इस समय हर किसी के मन में उठ रहा है। भारतीय चयनकर्ताओं ने 19 सितंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम का चयन नहीं किया है। मार्च 2024 के बाद भारतीय खिलाड़ी पहली बार टेस्ट में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। वहीं, अब IND vs BAN टेस्ट टीम को लेकर बड़ा अपडेट मिला है। हाल ही में एक रिपोर्ट आई है जिसमें बताया गया है कि बीसीसीआई कब टीम का ऐलान करेगा?

इस दिन होगा IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए टीम का चयन

  • भारतीय क्रिकेट फैंस IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए काफी उत्सुक हैं। एक महीने के बाद टीम इंडिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हुए नजर आने वाली है।
  • श्रीलंका दौरे से लौटने के बाद से ही भारतीय खिलाड़ी इंटरनेशनल से दूर है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से दोनों देशों के लिए यह श्रृंखला काफी अहम है।
  • भारत आने से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम दो टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान गई हुई थी, जहां उसने धमाकेदार प्रदर्शन कर सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

खूंखार खिलाड़ी की होगी वापसी

  • ऐसे में भारतीय चयनकर्ता IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए मजबूत टीम का चयन करना चाहेंगे। वहीं, अब इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
  • मीडिया सूत्रों की मानें तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई अगले हफ्ते IND vs BAN सीरीज के लिए टीम की घोषणा करेगी।
  • बता दें कि भारत ने अपना आखिरी टेस्ट मैच मार्च 2024 में खेला था। इसके बाद से ही खिलाड़ी सीमित ओवर के क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं। हालांकि, विराट कोहली जनवरी के बाद टेस्ट जर्सी में नजर आएंगे।

चयनकर्ताओं की बढ़ेगी चुनौतियां

  • IND vs BAN टेस्ट सीरीज के दौरान एक खूंखार विकेटकीपर-बल्लेबाज की टीम में एंट्री होने वाली है। दिसंबर 2022 में भीषण एक्सीडेंट का शिकार होने वाले ऋषभ पंत का चयन बांग्लादेश के खिलाफ हो सकता है।
  • उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ ही खेला था। ऋषभ पंत ने भारत के लिए 33 टेस्ट मैच खेलते हुए कुल 2271 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और 11 अर्धशतक शामिल है।
  • लेकिन उनकी वापसी से भारतीय चयनकर्ताओं के लिए चुनौतियां बढ़ सकती हैं। क्योंकि फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया था।
  • 3 टेस्ट मैच की चार पारियों में उन्होंने 63.3 की आउट से 190 रन बनाए थे। लिहाजा, अब सिलेक्टर्स के लिए ध्रुव जुरेल, केएल राहुल और ऋषभ पंत में से किसी दो विकेटकीपर-बल्लेबाजों को चुन पाना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल ने 1 झटके में खत्म कर दिया भारत के दूसरे वीरेंद्र सहवाग का करियर, ODI में 300 जड़ने का रखता है दम

यह भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ 4 टी20 के लिए टीम इंडिया घोषित! मुंबई इंडियंस और CSK के 4-4 खिलाड़ी शामिल, RCB के खिलाड़ी नजरंदाज

bcci indian cricket team IND vs BAN IND vs BAN 2024