भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से हेडिंग्ले में खेला जाएगा. टीम इंडिया (Team India) ने दूसरा टेस्ट जीतकर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली है. पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में एक बार फिर भारतीय टीम जीत के इरादे से उतरेगी और हेडिंग्ले के रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी.
हेडिंग्ले में ऐसा रहा है भारत का रिकॉर्ड
जी हां बीते 54 साल से इस मैदान पर टीम इंडिया (Team India) को हार का सामना नहीं करना पड़ा है. यदि भारत तीसरा टेस्ट मुकाबला जीत लेता है तो सीरीज पर कब्जा करना मुश्किल नहीं होगा. साल 2018 में इंग्लैंड में खेली गई 5 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम को 1-4 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. हेडिंग्ले में खेले गए मुुकाबले की बात करें तो यहां पर टीम इंडिया ने कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं.
टीम को इनमें से 2 टेस्ट में जीत हासिल हुई है. तो वहीं 3 में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है. लेकिन, भारत ने आखिर के दोनों मैच में जीत हासिल की है. 1967 के बाद यहां पर कोई भी टेस्ट मुकाबला अपने हाथ से नहीं जाने दिया है. 1986 में खेले गए मैच में इंग्लैंड को 279 रन से हराया था. इसके बाद साल 2002 में पारी और 46 रन से बड़ी जीत दर्ज हासिल करते हुए मेजबान को शिकस्त दी थी.
सचिन, द्रविड़ और गांगुली के बल्ले से लगा था शतक, कुंबले का दिखा था दमखम
2002 में भारत ने सौरव गांगुली की कप्तानी में इंग्लैंड को हराकर यह जीत हासिल की थी. 22 से 26 अगस्त 2002 में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 628 रन बनाए थे. इसके बाद कप्तान सौरव गांगुली ने पारी घोषित कर दी. इस मैच में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और गांगुली तीनों ने ही शतक ठोका था. सचिन के बल्ले से 193 रन, द्रविड़ 148 और गांगुली ने 128 रन की जबरदस्त पारी खेली थी. तो वहीं संजय बांगड़ ने भी 68 रन बनाए थे. तेज गेंदबाज एंडी कैडिक ने 3 विकेट झटके थे.
628 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नासिर हुसैन की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम पहली पारी में केवल 273 रन ही बनी सकी थी. इस दौरान सबसे ज्यादा रन (78) एलेक स्टुअर्ट ने बनाए थे. लेग स्पिनर अनिल कुंबले और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 3-3 विकेट झटके थे. ऐसे में इंग्लैंड को फॉलोऑन मिला. फॉलोऑन के लिए उतरी इंग्लिश टीम दूसरी पारी में भी बड़ा स्कोर नहीं बना सकी. केवल 309 रन पर सिमट गई. नासिर हुसैन के बल्ले से 110 रन निकले थे. कुंबले ने 4 विकेट झटके. कुंबले ने दोनों पारी में कुल 7 विकेट लिए.
कोहली सहित पूरी टीम पहली बार हेडिंग्ले में करेगी डेब्यू
फिलहाल मौजूदा टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और पूरी टीम की बात करें तो इनमें से एक भी खिलाड़ी ऐसा नहीं है, जिसने हेडिंग्ले में अब तक टेस्ट मैच खेला हो. ऐसे में तीसरा टेस्ट मैच सभी खिलाड़ियों के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा.
इस समय इंग्लैंड में जारी पहले टेस्ट नॉर्टिंघम की बात करें को भारत जीत के बेहद करीब था. लेकिन, बारिश की वजह से आखिरी दिन खेल नहीं हाे सका था. विराट कोहली एक और टेस्ट जीत जाते हैं तो इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले कप्तान बन जाएंगे.