क्रिकेट को 3 फॉर्मेट में खेला जाता है। टेस्ट से शुरु हुआ ये खेल अब वनडे और टी20 फॉर्मेट में भी खेला जाता है। भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) तीनों ही फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करती है। आप ये तो जानते ही होंगे की कुछ खिलाड़ी टी20 स्पेशलिस्ट होते हैं, तो वहीं कुछ खिलाड़ी टेस्ट स्पेशलिस्ट होते हैं।
हालांकि जब भी कोई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलता है, तो वह तीनों ही फॉर्मेट में अपनी राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करना चाहता है। मगर ऐसे मौके सभी को नहीं मिल पाते हैं। ऐसा ही भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ भी है, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेस्ट टीम में तो खेलने का मौका मिल रहा है, लेकिन वह टी20 व वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं और अब आगे भी शायद ही उन्हें सीमित ओवर क्रिकेट में मौका मिल सके।
तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब टी20 आई व वनडे क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिल सकेगा।
Team India के 3 अनुभवी खिलाड़ी जिन्हें शायद ही मिल सके लिमिटेड ओवर खेलने का मौका
1- अजिंक्य रहाणे
भारत की टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे मौजूदा वक्त में भारत की टेस्ट टीम के सबसे मजबूत बल्लेबाजों में से एक हैं। मगर अब ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा की अब शायद ही कभी उन्हें वनडे व टी20आई क्रिकेट में खेलने का मौका मिल सके।
अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए 90 एकदिवसीय व 20 टी20आई मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमश: 2962 व 375 रन बनाए हैं। आखिरी लिमिटेड ओवर मैच रहाणे ने 2018 में खेला था। इसके बाद उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लिमिटेड ओवर मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिल सका।
वहीं यदि टेस्ट क्रिकेट की बात करें, तो रहाणे ने 73 टेस्ट मैचों की 123 पारियों में 41.29 के औसत से 4583 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने 12 शतक व 23 अर्धशतक बनाए हैं।
2- इशांत शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी उन खिलाड़ियों में से हैं, जो टेस्ट टीम तो हिस्सा हैं, लेकिन उनके लिए अब सीमित ओवर सीरीज में वापसी करना नामुमकिन हो चुका है।
इशांत शर्मा ने 2016 में आखिरी बार सीमित ओवर क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने अब तक अपने करियर में 80 वनडे व 14 टी20 आई मुकाबले खेले हैं। इसमें उन्हें 115 वनडे व 8 टी20 आई विकेट ले चुके हैं।
इशांत शर्मा मौजूदा वक्त में भारत की टेस्ट टीम का 101 मैचों में प्रतिनिधित्व किया है। जिसमें उन्होंने 303 विकेट चकाए हैं। इतना ही नहीं वह तेज गेंदबाजी इकाई का अहम हिस्सा हैं।
3- रिद्दिमान साहा
Team India के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। साहा के लिए खुद कप्तान विराट कोहली भी मान चुके हैं कि वह मौजूदा वक्त में सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं। मगर 2014 के बाद से साहा को सीमित ओवर क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला है, क्योंकि ऋषभ पंत ने अपने प्रदर्शन से जगह पक्की कर ली है।
अनुभवी विकेटकीपर ने 9 एकदिवसीय मुकाबले खेले जिसमें वह 41रन ही बना सके। इसके बाद उन्हें फिर वनडे में खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं साहा 38 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें वह 1251 रन बना चुके हैं।
हालांकि पिछले 3 सालों में साहा को टेस्ट टीम ज्यादा मौके नहीं मिल सके हैं, लेकिन जब भी उन्हें मौका मिलता है, तो वह उसे भुनाने का पूरजोर प्रयास करते हैं।
4- उमेश यादव
Team India के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कई बार बयान दिए हैं कि वह भारत के लिए सीमित ओवर क्रिकेट में खेलना चाहते हैं, मगर लंबे वक्त से उन्हें सीमित ओवर सीरीज में भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिल सका है।
उमेश यादव ने भारत के लिए 75 एकदिवसीय व 7 टी20आई मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 106 वनडे व 9 टी20 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने आखिरी बार 2018 में आखिरी लिमिटेड ओवर मैच खेला था। इसके बाद जो वह टीम से ड्रॉप हुए, आज तक मौका नहीं मिल सका है।
हालांकि उमेश टेस्ट क्रिकेट में भारत के अनुभवी व अहम पेसर हैं। जो अब तक 48 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और 30.55 के औसत से 148 विकेट चटका चुके हैं।
5- रविचंद्रन अश्विन
Team India के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन मौजूदा समय में भारत की टीम की आन-बान और शान हैं। उनकी मौजूदगी में ना केवल भारत की गेंदबाजी इकाई मजबूत रहती है, बल्कि वह बल्लेबाजी इकाई को भी गहराई देते हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने 2017 के बाद से भारत के लिए सीमित ओवर क्रिकेट नहीं खेला है। उन्होंने अपने करियर में अब तक 111 एकदिवसीय व 46 टी20आई मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 150 वनडे व 52 टी20आई विकेट चटकाए।
इसके अलावा उन्होंने अब तक 78 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24.69 के औसत से 409 विकेट चटकाए हैं। मगर अब उनका सीमित ओवर क्रिकेट में वापस लौटना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन नजर आता है।