New Update
भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज में केएल राहुल (KL Rahul) की 7 महीने बाद टीम इंडिया में एंट्री हुई है। उनके चयन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं क्योंकि हालिया फॉर्म के अनुसार केएल की जगह बनती हुई नजर नहीं आ रही है। अब खबर ये भी है कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में राहुल को प्राथमिकता दी जाएगी। अगर ऐसा होत है तो एक ऐसे खिलाड़ी को बेंच गरम करना पड़ेगा जो संभवतः केएल राहुल से ज्यादा टीम इंडिया में खेलने के लायक है।
KL Rahul बने इस खिलाड़ी के लिए रोड़ा
- साल 2016 में डेब्यू करने वाले केएल राहुल (KL Rahul) अभी भी टीम इंडिया में अपनी जगह फिक्स नहीं कर पाए हैं।
- इसका कारण ये है कि उनके खेल में निरन्तरता नहीं है साथ ही उन्होंने अभी तक भारत को कोई भी मैच अपने दम पर जिताने का कारनामा नहीं किया है।
- इसके बावजूद टीम प्रबंधन का भरोसा उनके ऊपर कायम है। भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में उन्हें न सिर्फ मौका दिया गया है बल्कि प्लेइंग एलेवन में भी भी प्राथमिकता दी जाएगी।
- उनके कारण सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को संभवतः ये पूरी सीरीज बेंच पर बैठे-बैठे गुजारनी पड़ सकती है। क्योंकि ये दोनों ही बल्लेबाज प्लेइंग एलेवन में नंबर-5 पर खेलने के दावेदार है।
यह भी पढ़ें - रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ इस खिलाड़ी का काटा पत्ता, टीम इंडिया पर बन गया था भारी बोझ
राहुल और सरफराज की तुलना
- केएल राहुल (KL Rahul) और सरफराज खान के हालिया फॉर्म की तुलना की जाए तो राहुल ने आखिरी टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। जहां उन्होंने 86 और 22 रन की पारी खेली थी।
- जब राहुल टीम से बाहर हुए तो आखिरी 3 टेस्ट के लिए सरफराज खान की एंट्री हुई थी। उन्होंने 5 पारियों में 3 फिफ्टी जड़ी। डेब्यू मैच की पहली और दूसरी पारी में उन्होंने क्रमश:62 और 68 रन बनाए थे।
- फिर आखिरी मैच में 56 रन बनाकर मैच जिताया। दलीप ट्रॉफी के आखिरी मैच में सरफराज ने जहां 34 गेंदों में 44 रन बनाए तो केएल राहुल ने आखिरी पारी में 57 रन की पारी खेली।
किसे चुनेगा टीम प्रबंधन
- सरफराज खान और केएल राहुल (KL Rahul) दो अलग शैली के बल्लेबाज है।
- राहुल धीमे धीमे पारी को आगे लेकर जाने पर विश्वास रखते हैं तो सरफराज खान आक्रामक और विभिन्न प्रकार के शॉट्स पर निर्भर रहते हैं।
- बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम प्रबंधन राहुल के अनुभव के साथ जाना चाहेगी लेकिन अगर वो दोनों पारियों में फेल होते हैं तो सरफराज के लिए दरवाजे खुल सकते हैं।
यह भी पढ़ें - गौतम गंभीर के चहेते का टेस्ट में वापसी का सपना हुआ चकनाचूर, IND vs BAN सीरीज से पहले लगाई थी खेलने की गुहार