Team India के खिलाड़ियों की जिंदगी के राज जग जाहिर हो ही जाते हैं। भारतीय दर्शक टीम इंडिया में खेल रहे अपने हीरो की एक-एक गतिविधि पर पैनी नजर रखते हैं। क्रिकेट का गलेमर और बॉलीवुड से भी पुराना नाता रहा है। लिहाजा क्रिकेटरों के अफेयर की चर्चा आम है, अक्सर क्रिकेट सितारों को उनकी प्रेमिकाओं के साथ स्पॉट किया जाता है। सोशल मीडिया के जमाने में इसको लेकर पारदर्शिता काफी बढ़ गई है।
लेकिन Team India के कुछ क्रिकेटर ऐसे भी है जिन्होंने शादी के बाद भी अफेयर रखने में दिलचस्पी दिखाई थी और इन खिलाड़ियों के अफेयर की चर्चा सोशल मीडिया के बिना भी खूब हुई थी। इस लिस्ट में कई दिग्गजों के नाम शामिल है। तो चलिए आज इस लेख के जरिए हम आपको Team India के 5 ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्होंने शादी के बाद भी प्रेम संबंध में रहने से परहेज नहीं किया।
1. मोहम्मद अज़हरुद्दीन
मोहम्मद अज़हरुद्दीन उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिनकी प्रोफेशनल और प्राइवेट लाइफ विवादों से घिरी रही है। इस भारतीय क्रिकेटर की दो शादियों के बारे में तो हर कोई जानता है, लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि उनका अफेयर बॉलीवुड अभिनेत्री संगीता बिजलानी के साथ भी चला था। ये मामला 1996 का है, जानकारी के अनुसार अज़हरुद्दीन इस अभिनेत्री को इस कदर पसंद करते थे कि उनसे शादी करने के लिए खिलाड़ी ने अपनी पत्नी को छोड़ दिया था।
मोहम्मद अज़हरुद्दीन उस समय टीम इंडिया (Team India) के कप्तान है और बेहद भरोसेमंद बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते थे। लेकिन टीम के कप्तान पर मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप लगने के कारण उस समय भारतीय क्रिकेट में जलजला आ गया था। क्योंकि वे क्रिकेट की दुनिया में उस समय सचिन तेंदुलकर से भी बड़ा रुतबा कायम रखते थे। लेकिन इन आरोपों के बाद बीसीसीआई ने मोहम्मद अज़हरुद्दीन पर बैन लगा दिया था।
2. विनोद कांबली
भारतीय क्रिकेट में विनोद कांबली (Vinod Kambli) के साथ विवादों का पुराना नाता रहा है। बचपन में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के गहरे दोस्त रहे विनोद कांबली की जिंदगी में कुछ ऐसे दाग है। जो वक्त के साथ हल्के नहीं हुए। विनोद कांबली का मैदान के अंडर और बाहर का व्यवहार हमेशा से ही विवादास्पद रहा है। उनका यही रवैया उनकी पर्सनल लाइफ में भी देखा गया।
कांबली Team India के उन दिग्गज क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल है, जिन्होंने शादी के बाद भी अफेयर में दिलचस्पी दिखाई। कांबली ने अपनी बचपन की दोस्त नोएला लुईस से 1998 में शादी की थी, लेकिन इसके बाद उनका दिन पूर्व मॉडल एंड्रिया हेविट पर आ गया और उन्होंने उनसे शादी भी कर ली। क्रिकेट एक्स्पर्ट्स का मानना है कि विनोद कांबली में सचिन तेंदुलकर से भी ज्यादा प्रतिभा थी, लेकिन वे इसको प्रदर्शन में तब्दील करने में नाकामयाब रहे। हालांकि उन्होंने Team India के लिए 104 वनडे और 17 टेस्ट मैच खेले हैं।
3. सौरव गांगुली
साल 2000 में Team India के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और बॉलीवुड की हसीना नगमा के रिश्ते की काफी चर्चा हुई थी। गौरतलब है कि सौरव गांगुली पहले से शादी शुदा थे। सौरव साल 1997 में अपनी बचपन की दोस्त डोना से परिवार के खिलाफ जाकर शादी कर चुके थे। लेकिन इसके बावजूद उनके और नगमा के बीच नजदीकियों की खबर ने खूब तूल पकड़ा था।
ये बात सौरव की शादी से 3 साल बाद यानी 2000 की है इस समय सौरव अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर से गुजर रहे थे। वहीं दूसरी ओर अभिनेत्री नगमा बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा चुकी थी। उस समय इन दोनों हस्तियों के अफेयर से अफवाहों का बाजार गरम था। लेकिन इन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते के बारे में मीडिया को नहीं बताया। जानकारी के अनुसार सौरव की पत्नी को भी इस बात का एहसास हुआ था जिसके बाद उन्होंने सौरव से अलग होने का मन बना लिया था।
4. जवागल श्रीनाथ
Team India के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ (javagal Srinath) को भारत में तेज गेंदबाजी का क्रेज पैदा करने वाले खिलाड़ियों में सबसे ऊपर रखा जाता है। 90 के दशक में श्रीनाथ के गेंदबाजी एक्शन का हर कोई दीवाना था। अपनी गेंदबाजी से बड़े से बड़े गेंदबाजों को परेशान करने वाले इस खिलाड़ी की निजी जिंदगी भी उतार चढ़ाव से भरी हुई है। जावगल ने पहले ज्योत्सना से शादी की थी, लेकिन बाद में उन्होंने माधवी पतरावली नामक पत्रकार से शादी करने के लिए अपनी पत्नी को तलाक दे दिया।
जवागल श्रीनाथ लंबे समय तक Team India में भारतीय तेज गेंदबाजी का चेहरा रहे हैं, विश्वकप 2003 में भारत के अविश्वसनीय प्रदर्शन का क्रेडिट जवागल श्रीनाथ को दिया जाता है। भारतीय टीम के लिए 67 टेस्ट मैच व 229 वनडे मैच खेले. जिसमे श्रीनाथ ने टेस्ट में 236 व वनडे में 315 विकेट लिए है। हाल के दिनों में जवागल श्रीनाथ मैच रैफरी के तौर पर क्रिकेट से जुड़े हुए हैं।
5. मोहम्मद शमी
Team India के मौजूदा समय में सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भी विवादों की बयार से बच नहीं पाए हैं। मैदान में शमी को कभी भी किसी विरोधी से उलझते हुए नहीं देखा गया है। निजी जीवन में भी शमी को शरीफ और शर्मीले किस्म के व्यक्ति के तौर पर जाना जाता है लेकिन साल 2018 में मोहम्मद शामी की पत्नी हसीन जहां ने शामी पर उनके साथ मारपीट और दूसरी औरतों के साथ संबंध रखने का आरोप लगाया था।
हसीन जहां ने क्रिकेटर के परिवार को लेकर भी शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें मारपीट और रेप जैसे गंभीर अपराध की शिकायत दर्ज है। मोहम्मद शामी और हसीन जहां की शादी 7 अप्रैल 2014 को हुई थी। इसके बाद साल 2015 में इन दोनों की एक बेटी भी हुई थी। मौजूदा समय में शामी और हसीन जहां बिना तलाक लिए एक दूसरे से अलग रह रहे हैं।