आयरलैंड दौरे के लिए रवाना हुई नई टीम इंडिया, कप्तान बुमराह से लेकर, शिवम दुबे की एयरपोर्ट से वायरल हुई तस्वीर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Team India

Team India: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज़ मे मिली हार के बाद टीम इंडिया आयरलैंड का दौरा करेगी. हालांकि इस सीरीज़ के लिए भारतीय टीम की तस्वीर बिलकुल अलग होने वाली है. आयरलैंड के खिलाफ उन खिलाड़ियों को मौका दिया गया हैं, जिन खिलाड़ियों ने आईपीएल 2023 मे कमाल का प्रदर्शन किया था. वहीं इस सीरीज़ में तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह वापसी करेंगे और साथ में कप्तानी का ज़िम्मा संभालेंगे. टीम इंडिया (Team India)15 अगस्त को आयरलैंड के लिए उड़ान भर चुकी है, जिसकी खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है.

वायरल हुई Team India की तस्वीर

Team India

टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 18 अगस्त से करेगी, वहीं इस सीरीज़ का आखिरी मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया अपनी तैयारी के साथ आयरलैंड निकल पड़ी है, जसप्रीत बुमराह के अलावा टीम के अन्य खिलाड़ी भी उड़ान भरते दिखे, तस्वीर मे देखा जा सकता है कि युवा टीम इंडिया के खिलाड़ी काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं. इसके अलावा कप्तान जसप्रीत बुमराह भी काफी खुश दिखाई दिए.

ये पहला मौका होगा जब जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की ओर से कप्तानी संभालेंगे. वहीं दूसरी तस्वीर में शिवम दुबे भी नज़र आ रहे हैं. उन्होंने सीएसके के लिए आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्हें भी आयरलैंड के खिलाफ मौका दिया गया है. फिलहाल भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीर वायरल हो रही है.

युवा खिलाड़ियों से सजी Team India

Team India

आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया युवा खिलाड़ियों से सजी हुई नज़र आएगी. इस सीरीज़ के लिए बोर्ड ने यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, शाहबाज़ अहमद जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिन्होंने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था. इसके अलावा आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का उप-कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को बनाया गया है, जिन्होंने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था.

आयरलैंड के खिलाफ Team India का स्क्वाड

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान.

Team India के खिलाफ आयरलैंड का स्क्वाड

पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबिर्नी, मार्क अडायर, रॉस अडैर, कर्टिस कैंफर, गेरेथ डेलनी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोसुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, लॉर्केन टकर, थेओ वन वोइरकॉम, बेन वाइट और क्रैग यंग.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india jasprit bumrah Ruturaj Gaikwad Shivam Dubey IRE vs IND