Team India और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच पर फिलहाल सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। मैच 25 अगस्त से 29 अगस्त तक लीड्स के हेडिंग्ले ओवल मैदान पर खेला जाएगा। अब तक ये सीरीज रोमांचक तरीके से आगे बढ़ी है और आगे भी ऐसा ही होने की उम्मीद है। तो आइए मैच से पहले आपको उन रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, जो ओवल में बन और टूट सकते हैं।
Team India vs England Stats Prview
1- Team India के कप्तान विराट कोहली 23 हजार इंटरनेशनल रनों से सिर्फ 67 रन दूर हैं। यदि वह ऐसा कर लेते हैं तो तो वह सबसे तेज 23 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज हैं, जिन्होंने 522 पारियों में 23 हजार रनों का आंकड़ा छुआ था।
2- 5 विकेट लेते ही टेस्ट में सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले Team India के तेज गेंदबाज बन सकते हैं जसप्रीत बुमराह। वह सिर्फ 22 मैचों में 95 विकेट चटका चुके हैं और वह जिस लय से आगे बढ़ रहे हैं, उनके लिए 100 टेस्ट विकेट का आंकड़ा छूना मुश्किल नहीं होगा।
3- रोहित शर्मा ने अब तक 41 टेस्ट मैचों में 2831 रन बनाए हैं। वह लीड्स टेस्ट में 169 रन बनाते ही अपने 3 हजार टेस्ट रन पूरे कर लेंगे।
4- उमेश यादव को शुरुआती दो मैचों में मौका नहीं मिला है। मगर यदि उन्हें लीड्स में मौका मिलता है, तो वह 2 विकेट चटकाते ही अपने 150 टेस्ट विकेट पूरे कर लेंगे।
5- यदि इस मैच में विराट कोहली शतक लगा लेते हैं, तो वह रिकी पोंटिंग से आगे निकल जाएंगे और दुनिया में बतौर कप्तान टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। दोनों के नाम फिलहाल 41-41 शतक दर्ज हैं।
6- लीड्स में यदि Team India के रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया जाता है, तो वह 5 विकेट चटकाते ही टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में हरभजन सिंह से आगे निकल जाएंगे। फिलहाल अश्विन के नाम 413 विकेट और भज्जी के नाम पर 417 विकेट दर्ज हैं।
7- Team India यदि ये लीड्स के हेडिंग्ले ओवल में मैच जीतती है, तो इस मैदान पर भारत की ये तीसरी जीत होगी। 1986 में भारत ने पहली बार और 2002 में आखिरी बार हेडिंग्ले में जीत दर्ज की।