वर्ल्ड कप 2023 फाइनल खेलने के लिए अहमदाबाद रवाना हुई टीम इंडिया, रोहित ने फैंस को दिया खास इशारा, VIDEO वायरल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
वर्ल्ड कप 2023 फाइनल खेलने के लिए अहमदाबाद रवाना हुई Team India, रोहित ने फैंस को दिया खास इशारा, VIDEO वायरल

Team India: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया विश्व कप 2023 में अब तक धमाल का प्रदर्शन करते आई है. लगातार 9 जीत के बाद भारतीय टीम सेमीफाइनल ने अपनी जगह को सुनिश्चित किया था. 15 नवंबर को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें भारत ने 70 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर फाइनल के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया. अब टीम इंडिया (Team India)फाइनल खेलने के लिए मुंबई से अहमदाबाद के लिए रवाना हो रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रवाना हुई Team India

publive-image

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला. हालांकि अब फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा. फाइनल खेलने के लिए भी भारतीय टीम मुंबई से अहमदाबाद के लिए रवाना हो चुकी है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी मुंबई की होटल से निकलने के बाद बस से एयरपोर्ट की ओर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसमें टीम के कप्तान रोहित शर्मा के अलावा रवींद्र जडेजा और हेड कोच राहुल द्रविड़ को देखा जा सकता है. इस वीडियो की सबसे उल्लेखनीय बात ये है कि बस में सबसे आगे बैठे कप्तान रोहित शर्मा ने हाथ हिलाकर और अंगूठा ऊपर की ओर दिखाकर फैंस का अभिवादन स्वीकार

शानदार रहा है अब तक का सफर

IND vs NZ

टीम इंडिया (Team India) ने लीग मुकाबले में कुल 9 मैच खेले थे, जिसमें सभी मुकाबले को अपने नाम कर लिया था. वहीं टीम ने 15 नवंबर को सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूज़ीलैंड को धूल चटाई. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में न्यूज़ीलैंड 70 रनों से पीछे रह गई. टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतक जमाया था. वहीं मोहम्मद शमी ने 7 विकेट अपने नाम किया था, जबकि कीवी टीम की ओर से डेरिल मिचेल ने शतकीय पारी खेली थी.

इस टीम से हो सकता है मुकाबला

publive-image

भारतीय टीम फाइनल में सेमीफाइनल 2 जीतने वाली टीम के साथ भिड़ने वाली है. 16 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में बाजी करने वाली टीम भारत के साथ विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेलेगी.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप फ़ाइनल से बाहर हुए शुभमन गिल, मुंबई इंडियंस का दूसरा कप्तान करेगा रिप्लेस

team india World Cup 2023