सिडनी टेस्ट से पहले टीम इंडिया में पड़ी फूट, रोहित शर्मा के खिलाफ ड्रेसिंग रूम में गुटबाजी, ये सीनियर खिलाड़ी बनना चाहता है कप्तान
Published - 01 Jan 2025, 09:33 AM

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत को हार का सामना करना पड़ रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद भी कुछ नहीं बदला है. बड़ी -बड़ी बाते करने वाले भारतीय कप्तान BGT में विफल नजर आए हैं. उन्होंने बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी से भी निराश किया. मेलबर्न में मिली हार के बाद ड्रेसिंग रूप में खिलाड़ी एक दूसरे पर छींटाकशी कर रहे हैं. रोहित शर्मा को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए गए हैं.
Rohit Sharma के खिलाफ बगावत के उठे सुर !
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/01/NHs3JNs1crgcQx5KsG70.png)
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं. उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी सवाले के घेरे में हैं. ऑस्ट्रेलिया में भारत को मिली हार के बाद टीम में खिलाड़ियों के रिश्तों में दरार आ गई. खिलाड़ी एक दूसरे को हार का विलेन बनाने में कोशिश कर रहे हैं.
वरिष्ठ खिलाड़ी खुद की गलतियों को छिपाने के लिए अंतरिम विकल्प के रूप में पेश करने के लिए तैयार है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की माने तो भारत के ड्रेसिंग रूम में अराजकता फैल गई है और मुख्य कोच गौतम गंभीर हाल के खराब प्रदर्शन से तंग आ चुके हैं और उन्होंने खिलाड़ियों का कठोर मूल्यांकन किया.
नए कप्तान की लिस्ट में कई खिलाड़ी है बड़े दावेदार
बीजीटी (BGT) का पहला टेस्ट जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में खेला गया था. जिसे भारत ने जीत लिया था, दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी हुई जिसमें 10 विकेट से हार मिली. तीसरा टेस्ट ड्रॉ तो चौथा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से जीत लिया. वहीं सिडनी टेस्ट से पहले खबर है कि रोहित शर्मा के कप्तानी छोड़ने से पहले कई खिलाड़ियों ने नए कप्तान के रूप में अपनी दावेदारी पेश कर दी है.
कुछ खिलाड़ी कप्तान की जगह पर नज़र गड़ाए हुए थे, जो खुले तौर पर दावा कर रहे थे कि उन्हें दौरे पर कुछ खास करना होगा. सीनियर खिलाड़ी जो अंतरिम कप्तान बनने की इच्छा रखते हैं, सक्रिय रूप से खुद को ‘मिस्टर फिक्स-इट’ के रूप में पेश कर रहे हैं.
रिपोर्ट्स की माने तो ये दावा और कोई नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह पेश कर रहे हैं, हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि CA हिन्दी फिलहाल नहीं कर सकता है.
''रोहित शर्मा अब तक टीम से बाहर हो चुके होते''
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फॉर्म किसी से छिपी नहीं है. उन्होंने BGT में 3 टेस्ट की 5 पारियों में 6.20 की बेहद खराब औसत के साथ कुल 31 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3, 6, 10, 3 और 9 रनों की पारिया देखने को मिली. जिस पर कॉमेट्री कर रहे इरफान पठान ने बातचीत के दौरान कहा
"एक खिलाड़ी जिसने लगभग 20,000 रन बनाए हैं. फिर भी जिस तरह से रोहित अब संघर्ष कर रहा है. ऐसा लगता है कि उसका फॉर्म उसका बिल्कुल भी साथ नहीं दे रहा है. अब जो हो रहा है वह यह है कि वह कप्तान है, इसलिए वह खेल रहा है. अगर वह कप्तान नहीं होता, तो शायद वह अभी नहीं खेल रहा होता."
Tagged:
Indian CrickeTeam Indian Cricket Coach BGT 2024-25 Rohit Sharma