VIDEO: इंट्रा स्क्वाड मैच के तीसरे दिन चमके ये खिलाड़ी, राहुल ने लगाया शतक, जडेजा के बल्ले से निकला अर्धशतक

author-image
Sonam Gupta
New Update
team india

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारियों में जुटी हुई है। इसके लिए वह आपस में ही इंट्रा स्क्वाड मैच खेल रही है। इस मैच में कुछ खिलाड़ी अपनी क्लास व फॉर्म दिखा रहे हैं, तो वहीं कुछ फॉर्म से जूंझते नजर आ रहे हैं, जो टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा रही है। अब इंट्रा स्क्वाड मैच के तीसरे दिन केएल राहुल, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की, तो वहीं मोहम्मद सिराज ने विकेटचटकाऊ गेंदबाजी करते नजर आए।

रविंद्र जडेजा ने पूरा किया अर्धशतक

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। अब इंट्रा स्क्वाड मैच के तीसरे दिन कुछ बेहतरीन पारियां देखने को मिली, तो वहीं गेंदबाजों ने भी अपना रंग दिखाया। बीसीसीआई लगातार इस मैच के वीडियोज शेयर कर फैंस को खिलाड़ियों के प्रदर्शन की झलक दिखा रहे हैं।

इसी क्रम में अब बीसीसीआई ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें रविंद्र जडेजा शॉट्स लगाते नजर आ रहे हैं। साथ ही बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा है- रविंद्र जडेजा ने इंट्रा-स्क्वाड मैच के तीसरे दिन अपना अर्धशतक (76 रन पर 54*) पूरा किया। इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने 2/22 के आंकड़े के साथ विकेट चटकाए हैं।

केएल राहुल ने लगाया शतक

team india

इंट्रा स्क्वाड मैच के तीसरे दिन ना केवल रविंद्र जडेजा ने अर्धशतक लगाया। बल्कि स्पोर्ट्स तक की मानें, तो केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली और रोहित शर्मा ने 80+ स्कोर बनाया है। रोहित के बल्ले से 80 रन निकलना भारत के लिए अच्छे संकेत हैं कि वह इंग्लिश परिस्थितियों में खुद को ढ़ाल रहे हैं और इस बात में कोई संदेह नहीं है कि यदि Team India को टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतना है, तो रोहित शर्मा के बल्ले से रन निकलना अहम हो जाता है।

हालांकि अब केएल राहुल के बल्ले से शतकीय पारी आने के बाद अब सवाल उठता है कि क्या टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय टीम रोहित शर्मा के साथ राहुल को भेजने पर विचार कर सकती है। अब तक तो यही लगता है कि रोहित शर्मा व शुभमन गिल पारी का आगाज करने मैदान पर उतरेंगे।

बीसीसीआई टीम इंडिया भारत बनाम न्यूजीलैंड कोरोना वायरस