भारत (Team India) और श्रीलंका के बीच T20I सीरीज़ के बाद अब बारी है रेड बॉल क्रिकेट की. 4 मार्च से टीम इंडिया और पड़ोसी देश श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाने वाली है, जिसका पहला टेस्ट मैच 4 मार्च को मोहाली में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा जोकि पिंक बॉल टेस्ट मैच होगा. पहले टेस्ट से पहले भारतीय टीम नेट्स में जमकर अभ्यास कर रही है. ऐसे में टीम (Team India) के साथ अभ्यास के दौरान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ नहीं बल्कि यह दो दिग्गज नज़र आए.
Team India के साथ नज़र आए यह पूर्व भारतीय दिग्गज
भारत (Team India) और श्रीलंका के बीच 4 मार्च शुक्रवार को खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के खेमे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर साईराज बहुतुले और अपूर्व देसाई नज़र आए. यह दोनों दिग्गज मिलकर भारतीय टीम को प्रैक्टिस के दौरान सहायता करते हुए दिखाई दिए.
आपको बता दें कि साईराज बहुतुले और अपूर्व देसाई भारतीय अंडर 19 टीम और एनसीए (नेशनल क्रिकेट एकेडमी का हिस्सा हैं. हालांकि एक वरिष्ठ अधिकारी ने क्रिकबज को बताया कि इन दोनों दिग्गज को टीम में टेम्पररी (अस्थायी) रखा गया है. ग़ौरतलब है कि जब भारतीय टीम श्रीलंका के साथ T20I सीरीज़ खेल रही थी, उस समय यह दोनों दिग्गज श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए चुने गए खिलाड़ियों को अभ्यास करा रहे थे और उनकी बखूबी सहायता भी कर रहे थे.
इसके अलावा साईराज बहुतुले 1 मार्च से भारतीय खेमे के साथ लगातार प्रैक्टिस सेशन में दिख रहे हैं, उन्होंने कुलदीप यादव की भी अभ्यास के दौरान सहायता की.
विराट कोहली खेलने जा रहे हैं अपना 100वां टेस्ट मैच
भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को खेले जाने वाला पहला टेस्ट मैच भारतीय टीम और उनके फैंस के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. क्योंकि यह टेस्ट मैच टीम के रन मशीन विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा, जिसके लिए दर्शक समेत खिलाड़ियों में भी उत्साह की लहर दौड़ रही है.
किंग कोहली से उनके इस ऐतिहासिक मैच में काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं. टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी लंबे समय से अच्छा करते हुए आ रहे विराट कोहली पिछले कुछ समय से अपनी उस टॉप फॉर्म में नहीं दिखाई दे रहे जिसमें वह पहला हुआ करते थे. जिसके चलते उनकी काफी आलोचना भी की जा रही है. हालांकि विराट वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे T20I में अच्छे टच में नज़र आए थे. उन्होंने 52 रन की ज़बरदस्त पारी खेल आलोचकों को मुँह तोड़ जवाब दिया था. ऐसे में विराट से उम्मीद की जा रही है कि वह अपने 100वें टेस्ट मैच में भी लाजवाब प्रदर्शन कर अपने इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच को यादगार बनाए