बड़ी खबर: फाइनल के तुरंत बाद ये दिग्गज छोड़ने वाला है टीम इंडिया का साथ, पहले ही कर चुका है ऐलान

Published - 28 Jun 2024, 07:51 AM

बड़ी खबर: फाइनल के तुरंत बाद ये दिग्गज छोड़ने वाला है Team India का साथ, पहले ही कर चुका है ऐलान

Team India: भारत और साउथ अफ्रीका टी-20 विश्व कप 2024 के खिताब को अपने नाम करने के लिए 29 जून को मैदान पर उतरेंगी. मुकाबला बारबाडोस में खेला जाना है. फाइनल मुकाबले पर पूरी दुनिया की निगाहें जमी हुई हैं. हालांकि फाइनल मुकाबले के बाद कई दिग्गज खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. लेकिन भारत का एक दिग्गज सितारा पहले ही इस बात का ऐलान कर चुका है कि वो फाइनल के बाद भारतीय टीम का साथ छोड़ देगा.

Team India का ये खिलाड़ी छोड़ेगा साथ

  • फाइनल मुकाबले के बाद टीम इंडिया (Team India)के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल खत्म हो जाएगा. उन्होंने पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया था. राहुल ने अपने अनुबंध को आगे नहीं बढ़ाया.
  • 30 जून को उनका अनुबंध समाप्त होने वाला है. राहुल ने साल 2021 से भारतीय कोच का पदभार संभाला था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टी-20 विश्व कप फाइनल के बाद नए हेड कोच पद का ऐलान करेगा.

नए कोच की अवधि तीन साल

  • भारतीय टीम के हेड कोच पद के लिए बीसीसीआई ने मई 2024 में एक विज्ञापन जारी करते हुए आवेदन मांगे थे, जिसमें कई भारतीय दिग्गजों के अलावा कई विदेशी कोच ने भी अप्लाई किया था.
  • मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोच बनने की रेस में गौतम गंभीर बीसीसीआई की पहली पसंद हैं. वे इस रेस में काफी आगे दिखाई देते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक गौती मुंबई में बीसीसीआई ऑफिस में इंटरव्यू भी दे चुके हैं.

राहुल के पास शानदार मौका

  • राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. टीम ने कई द्पिक्षीय सीरीज़ को अपने नाम किया. लेकिन अभी तक टीम इंडिया एक भी आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर पाई.
  • राहुल के कोच बनने के बाद भारतीय टीम ने टी-20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. बाद में भारत ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल गंवाया.
  • इसके बाद टीम को साल 2023 में घर पर आयोजित हुए वनडे विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने घुटने टेकने पड़े. लेकिन अब भारतीय टीम एक बार फिर से टी-20 विश्व कप 2024 के फाइनल में पहुंच चुकी है.
  • राहुल के पास अपने कार्यकाल को यादगार लम्हें के साथ गुज़ारने का इससे अच्छा मौका नहीं होगा.

ये भी पढ़ें: “विराट को फाइनल में देखना”, रोहित शर्मा ने इंग्लैंड को रौंदकर भरी हुंकार, कोहली पर दिया बड़ा बयान, अफ्रीका को दी चेतावनी

Tagged:

team india IND VS SA T20 World Cup 2024 Rahul Dravid