अगर Border Gavaskar Trophy 2024-25 में चला ये कंगारू बल्लेबाज, तो भारत के लिए खड़ी होगी मुश्किल, पहले भी दिया है गहरा जख्म

Border Gavaskar Trophy 2024-25: भारतीय टीम को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां वह मेजबान के साथ 5 मैचों की बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी खेलेगी। इस श्रृंखला में टीम इंडिया को एक कंगारू खिलाड़ी से बचकर रहना होगा।

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Team India ,  Travis Head ,  Border Gavaskar Trophy 2024-25

Border Gavaskar Trophy 2024-25 : भारतीय टीम को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां वह मेजबान के साथ 5 मैचों की बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी खेलेगी। पिछले 10 सालों से   ट्रॉफी में भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिल रहा है। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम को हल्के में लेना भारत के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है। खासकर एक कंगारू खिलाड़ी को तो बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। क्योंकि इस खिलाड़ी ने पहले भी भारत को काफी गहरे जख्म दिए हैं। 

Border Gavaskar Trophy 2024-25 में टीम इंडिया को इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज से रहना होगा सतर्क

  Team India ,  Travis Head ,  Border Gavaskar Trophy 2024-25

आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में भारत को सबसे ज्यादा जख्म देने वाला ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ट्रैविस हेड है। यह वही खिलाड़ी है, जिसकी दो खतरनाक पारियों की बदौलत भारत ने दो बार आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती थी। पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत ने मैच गंवा दिया था।

फिर भारत में खेले गए वनडे विश्व कप के फाइनल में हेड की पारी की वजह से टीम इंडिया जीत से चूक गई थी। ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024-25) में इस खिलाड़ी को हल्के में नहीं लेना चाहिए।

भारत के खिलाफ ट्रैविस हेड का प्रदर्शन अच्छा है

  Team India ,  Travis Head ,  Border Gavaskar Trophy 2024-25

क्योंकि मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम में हेड ही ऐसे खिलाड़ी है, जो कभी भी मैच का रुख बदल सकते  है। इस उदाहरण तो  हर भारतीय खिलाड़ी बखूबी जानता है। ऐसे में गौतम गंभीर और रोहित शर्मा को ट्रैविस हेड के लिए अच्छी योजना तैयार करनी होगी, ताकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024-25) में उन्हें रोक सके। अगर भारत  मैच में ट्रैविस हेड को रोक लेता  हैं, तो वह टीम इंडिया काफी परेशानी कम हो जाएगी 

अब तक टेस्ट क्रिकेट में दिखाया है ऐसा खेल

अगर ट्रैविस हेड के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 49 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 41 की औसत और 64 की स्ट्राइक रेट से कुल 3173 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 16 दोहरे शतक लगाए हैं। साथ ही उनका उच्चतम स्कोर 175 रन है। इस दौरान उन्होंने इस प्रारूप में 27 छक्के और 385 चौके लगाए हैं।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का कोच होने के बाद भी शाहरुख की मदद कर रहे हैं Gautam Gambhir, स्क्वॉड तैयार करने के लिए किया ये काम

team india Travis Head Border Gavaskar Trophy 2024-25