9 मैच जीतने वाली टीम इंडिया का हुआ भारी नुकसान! अब किसी हाल में नहीं जीत पाएगी सेमीफाइनल, चौंकाने वाली वजह आई सामने
Published - 14 Nov 2023, 06:09 AM

टीम इंडिया (Team India) विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. जहां भारत का सामना 15 नवंबर को मुंबई में न्यूजीलैंड से होगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. भारतीय टीम जिस लय में नजर आ रही है. उस लिहास से माना जा रहा हैं कि इंडिया न्यूजीलैंड को हरा सकती है.
मगर न्यूजीलैंड को कतई भी हलके में नहीं लिया जा सकता है. क्योंकि यह टीम पहले एक बार टीम इंडिया का सेमीफाइनल में विश्व कप जीतने का सपना चकनाचूर कर चुकी है. वहीं इंडिया का प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहना भी उन पर भारी पड़ सकता है. आइए इस रिपोर्ट के जरिए समझते पूरे मामले को.
टेबल में टॉप पर रहने का Team India को होगा नुकसान
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/11/Team-India-1-11-1024x538.jpg)
वनडे विश्व कप दो बार राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जा चुका है. 2023 में तीसरी बार इस फॉर्मेंट में वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. इस फॉर्मेट में टूर्नामेंट पहली बार 1992 में खेला गया था और फिर दूसरी बार 2019 में ये फॉर्मेट अपनाया गया था. ऐसे में पॉइंट टेबल में टॉप रहने वाली टीम को नुकसान ही उठाना पड़ा. वह टीम खिताब अपने नाम नहीं कर सकीं.
यह आंकड़े टीम इंडिया (Team India) को थोड़ा परेशान कर सकते हैं. क्योंकि विश्व कप 2023 में टीम इंडिया अपने सारे मुकाबले जीतकर पॉइंट टेबल में टॉप है. 2019 के टूर्नामेंट में जब दूसरी बार राउंड रॉबिन फॉर्मेट आया था, तब टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर थी, लेकिन भारत को सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. यह समीकरण एक बार दोबारा फिर इस विश्व कप में बन रहा है.
15 नवंबर को IND vs NZ होगी आमने सामने
विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेला जाएगा. पिछले विश्व कप 2019 में इन दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था. जहां न्यूजीलैंड ने भारत 18 रन से हराकर विश्व कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. लेकिन इस बार रोहित शर्मा एंड कंपनी उस हार का बदला लेना चाहेगी.
Tagged:
team india World Cup 2023 IND vs NZ 2023ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर