टीम इंडिया के हाथ लगी पाकिस्तान की सबसे बड़ी कमजोरी, अब RCB के 49 से भी पहले OUT होंगे पड़ोसी
Published - 07 Sep 2025, 08:39 AM | Updated - 07 Sep 2025, 08:47 AM

टीम इंडिया (Team India) का एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पाकिस्तान (Pakistan) से 14 से अक्टूबर को सामना होगा. इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम दुबई पहुंच चुकी है. जहां सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम ने अभ्यास शरू कर दिया है.
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच हमेशा से ही कांटेदार टक्कर देखने को मिलती है. लेकिन, एशिया कप 2025 के शुरु होने से पहले भारत (Team India) के हाथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की तरह 49 रनों पर ऑल आउट होने से कोई नहीं रोक पाएगा.
पाकिस्तान के खिलाफ Team India का मास्टर स्ट्रोक
यूएई में 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है. सूर्यकुमार यादव को कप्तान के रूप में चुना गया है. जबकि उनके डिप्टी के रूप में शुभमन गिल को नियुक्त किया गया है. भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को मेजबान यूएई के खिलाफ खेलेगी. उसके बाद टीम इंडिया (Team India) का सामना 14 सितंबर को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान होगा. यह मुकाबला दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेला जाएगा.
इस मैच से पहले भारतीय टीम ने अपने प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हराने के लिए रणनीतियों पर काम करना शुरु कर दिया है. क्रिकेट के मैदान पर छोटी-छोटी चीजे काफी मायने रखती है. ऐसे कप्तान सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के खिलाफ कोई बड़ी गलती नहीं करना चाहेंगे कि वह भारत पर हावी ना हो जाए. भारत ने पाकिस्तान की कमजोरियों को ध्यान में रखते हुए एक मास्टर प्लान तैयार किया है. जिसके तरह पाकिस्तान भी टीम इंडिया (Team India) के सामने RCB की तरह 49 रनों पर घुटने टेक सकती है.
IND vs PAK मैच में 'गौतम गंभीर' आजमाएंगे ये पैंतरा
एशिया कप 2025 में गौतम गंभीर हेड कोच के रूप में टीम इंडिया के साथ हैं. उनका हमेशा से ही पाकिस्तान के साथ 36 आंकड़ा रहा है. वह किसी भी हार में पाकिस्तान को जीतते हुए नहीं देखना चाहेंगे. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खूब रन बनाए हैं, लेकिन संन्यास के बाद वह खेल तो नहीं सकते. मगर ड्रेसिंग रूम में बैठे- बेठे मायाजाल बिछा सकते हैं.
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप से पहले अफगानिस्तान और यूएई के साथ त्रिकोणीय खेल रही है. इस टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान की एक बड़ी कमजोरी को पकड़ा है. जिसका पूरा फायदा भारत उठाना चाहेगा. पाकिस्तान की युवा टीम स्पिनर्स को अच्छा नहीं खेल पा रही है.
त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान को अफगानिस्तान से 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस दौरान देखा गया कि फखर जमान, कप्तान सलमान आगा, मोहम्मद हारिस जैसे बड़े बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजी के सामने बेबस नजर आए. अफगानिस्तान के स्पिनर्स गेंदबाज राशिद खान, मोहम्मद नबी और नूर अहमद ने काफी परेशान किया. ऐसे में भारत के पास भी अफगानिस्तान से उच्च कोटी के स्पिनर्स गेंदबाज है. भारत भी पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 4 स्पिनर्स मैदान में उतार सकता है.
भारत के पास है टॉप क्वालिटी स्पिनर्स गेंदबाज
भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीम दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में आमने-सामने होगी. इस मैदान पर मध्य क्रम में स्पिनर को मदद मिलती है. वैसे भी पाकिस्तान के बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजी को पढ़ नहीं पा रहे है. अधिकांश खिलाड़ी नए हैं, जो एशिया कप में पहली बार भारतीय गेंदबाजी का सामना करेंगे. ऐसे में भारतीय कप्तान और कोच और स्पिनर्स खिलाड़ी पाकिस्तान को अपने जाल में फंसा सकते हैं.
बता दें कि ऑल राउंडर अक्षर पटेल स्पिन कराने में माहिर हैं. उनकी टर्निंग गेंदों का सामना करना आसान नहीं होगा. जबकि कुलदीप यादव, हवा में ही गेंद को स्विंग कराने का माद्दा रखते हैं. बता दें कि उनकी गेंदे हवा में थोड़ी ज़्यादा उड़ती हैं (loop देती हैं), जिससे बल्लेबाज़ जल्दी शॉट खेलने के चक्कर में गलती करते हैं. वह गेंद को अंदर-बाहर कराते हुए बल्लेबाज को फंसा लेते हैं.
वरूण चक्रवर्ती जिनका करियर पाकिस्तान के खिलाफ साल 2022 वर्ल्ड कप में ग्रहण लगा था. मगर वापसी के बाद काफी घातक दिख रहे हैं. उनकी गेंदबाजों को पढ़ पाना आसान नहीं होगा, क्योंकि वरुण की स्पिन अलग है. इसका अंदाजा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ही लग गया था। वो एक्शन बदले बिना 5–6 अलग-अलग वेरिएशन डाल सकते हैं. वहीं जरूरत पड़ने पर रिंकू सिंह या तिलक वर्मा भी हाथ आजमा सकते हैं.
यह भी पढ़े : सेना का सिर्फ 1 जवान पूरी टीम इंडिया पर पड़ गया भारी, एशिया कप में इसके आगे बुरी तरह हारी भारतीय टीम
Tagged:
indian cricket team team india india vs pakistan cricket news Asia Cup 2025 IND vs PAK 2025ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर