टीम इंडिया को मिल गया बुमराह से भी खतरनाक बॉलर, अख्तर जैसी स्पीड, 35 मैच में चटका चुका 115 विकेट

Published - 11 Nov 2025, 04:32 PM | Updated - 11 Nov 2025, 04:36 PM

Team India

भारत में इस वक्त रणजी ट्रॉफी का सीजन शुरू हो चुका है। रणजी ट्रॉफी में हमेशा से ही भारतीय क्रिकेट के लिए शानदार खिलाड़ी मिलते रहे हैं। अब इसी रणजी ट्रॉफी सीजन में भारतीय टीम (Team India) को एक नया जसप्रीत बुमराह मिल गया है जो रणजी सीजन में गेंद से तबाही मचा रहा है।

रणजी ट्रॉफी में इस गेंदबाज ने अब तक 35 मैच में 115 विकेट चटका दिए हैं। इस गेंदबाज के पास बुमराह जैसी स्किल और अख्तर जैसी रफ्तार है। चलिए आपको इस गेंदबाज के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Team India को मिल गया नया जसप्रीत बुमराह

रणजी ट्रॉफी में इस वक्त जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी कहर ढा रहे हैं। नबी हर मैच में लगातार विकेट ले रहे हैं, और जिस तरीके से उनकी गेंदबाजी हो रही है ऐसा लग रहा है कि बहुत जल्द टीम इंडिया (Team India) को जसप्रीत बुमराह के रूप में एक नया तेज गेंदबाज तैयार होता दिखाई दे रहा है।

रणजी ट्रॉफी में विकेटों की झड़ी लगा रहे आपके आकिब नबी

जम्मू- कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी की बात की जाए तो नबी इस वक्त रणजी ट्रॉफी में लगातार विकेट हासिल कर रहे हैं। इस सीजन में अब तक नबी 6 पारियों में 24 विकेट हासिल कर चुके हैं। उनकी खास बात यह है कि उनके पास भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसी स्किल मौजूद है और शोएब अख्तर जैसी रफ्तार भी है जिससे वह बल्लेबाजों को चकमा देते हुए नजर आ रहे हैं।

आकिब नबी ने इस इस सीजन सीजन में दिल्ली के खिलाफ पहले राउंड के मुकाबले में पांच विकेट हासिल किये। इस सीजन का यह उनका तीसरा पांच विकेट था। इसके बाद उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 7 औऱ मुंबई के खिलाफ विकेट हासिल किए थे।

यह भी पढ़ें: BH-W vs PS-W Match Prediction in Hindi: कौन बरसाएगा चौके-छक्के, किसे मिलेंगे विकेट और कौन मारेगा बाजी? जानें पूरी रिपोर्ट

35 मैच में 115 विकेट चटका चुका है यह गेंदबाज

जम्मू- कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी की बात की जाए तो अब तक नबी 35 मैचों में 115 विकेट चटका चुके हैं। जिस तरीके का उनका प्रदर्शन चल रहा है टीम इंडिया (Team India) के दरवाजे वह लगातार खटखटा रहे हैं। सिर्फ यही सीजन नहीं बल्कि आकिब नबी ने पिछले रणजी सीजन में भी शानदार प्रदर्शन किया था और 8 मैचों की 15 पारियों में 44 विकेट हासिल किए थे। अब इस फॉर्म को वह इस सीजन में भी आगे बढ़ा रहे हैं।

आकिब नबी लगातार अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत रहे हैं, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम (Team India) जगह नहीं दी है जो की काफी हैरान करने वाला फैसला दिखाई दे रहा है। हालांकि अगर इस रणजी सीजन में वह इसी तरह से विकेट लेते गए तो हो सकता है न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका मिल जाए।

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W..’ इंग्लैंड के आगे टेस्ट मैच में अफ्रीका ने टेके घुटने, पूरी टीम 30 रन के स्कोर पर हुई OUT

Tagged:

team india jasprit bumrah Ranji trophy cricket news Auqib Nabi

आकिब नबी रणजी ट्रॉफी में जम्मू कश्मीर की टीम के लिए खेलते हैं।

आकिब नबी ने राजस्थान की टीम के खिलाफ 7 विकेट लिए थे।