Team India के पास है एक और हिटमैन, पिछली 11 पारी में 121 की औसत से ठोके हैं 969 रन, फिर भी गौतम गंभीर कर रहे हैं इग्नोर

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज पर कब्जा करने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। उससे पहले एक ऐसा बल्लेबाज सुर्खियों में आया है जो हिटमैन के नाम से जोड़ा जा रहा है। इस बल्लेबाज ने 11 पारियों..

author-image
CAH Cricket
New Update
Team India

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज पर कब्जा करने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। एक तरफ टीम इंडिया (Team India) विश्व स्तर पर झंडे गाड़ रही है तो वहीं घेरलू क्रिकेट में भी एक ऐसा खिलाड़ी जो टीम इंडिया में एंट्री करने के लिए बेताब नजर आ रहा है। 

इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पिछली 11 पारियों में इस खिलाड़ी ने 121 की औसत से रन बनाए हैं। इसी के साथ 5 शतक और दो अर्धशतक भी जड़े हैं। लेकिन इसके बाद भी इस खिलाड़ी को अब तक टीम इंडिया में षामिल नहीं किया गया है। आइए जानते हैं कौन है ये धाकड़ खिलाड़ी…

यह भी पढ़िए- पाकिस्तान की जीत लगाएगी टीम इंडिया का बेड़ा पार, T20 World Cup 2024 समीकरण के आगे झुके करोड़ों हिन्दुस्तानी फैंस

Team India में एंट्री को तैयार ये खिलाड़ी

Team India

घरेलू क्रिकेट के हर टूर्नामेंट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर रहे इस खिलाड़ी का नाम है अभिमन्यु ईश्वरन। ईश्वरन लगातार सभी घरेलू टूर्नामेंट खेल रहे हैं और लगातार उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। अगर उनकी पिछली 11 पारियों की ही बात करें तो उन्होंने 121.12 की कमाल की औसत के साथ 969 रन ठोंके हैं।

इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक औऱ 2 अर्धशतक भी निकले हैं। हाल ही में हुए ईरानी कप में भी उन्होंने 191 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। अगर ईश्वरन का इसी तरह के प्रदर्शन जारी रहता है तो जल्द ही टीम इंडिया (Team India) में उनकी एंट्री हो सकती है। 

अभिमन्यु ईश्वरन का फर्स्ट क्लास में रिकॉर्ड

Team India

अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 98 मैचों की 167 पारियों में बल्लेबाजी की है। जिसमें उन्होंने 49.38 की शानदार औसत के साथ 7506 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 26 शतक और 29 अर्धशतक भी निकले हैं।

 ईश्वरन बीते काफी समय से घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह बनाने काप्रयास कर रहे हैं। अभी तक तो सेलेक्टर्स ने उनको बहुत इग्नोर किया है लेकिन उनका हालिया फॉर्म बता रहा है कि वो भी हार मानने वालों में से नहीं हैं और जल्द ही टीम इंडिया में एंट्री करते हुए नजर आ सकते हैं। 

BGT में मिल सकता है Team India में खेलने का मौका

Team India

इस साल के अंत में टीम इंडिया बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी। आशंका जताई जा रही है कि इस सीरीज में उनको टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सका है। टीम इंडिया के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अपने निजी कारणों के चलते शुरूआती मैच से बाहर हो सकते हैं।

उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में सामिल किया जा सकता है। आपको बता दें उसी समय ईश्वरन इंडिया ए के साथ पहले से ही ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर होंगे। इसी के चलते इस सीरीज में उनके डेब्यू का मौका बनता दिखाई दे रहा है। 

यह भी पढ़िए- संन्यास की दहलीज पर है Team India के इन 4 खिलाड़ियों का करियर, BCCI की इस मनमानी से रिटायरमेंट लेने को हैं मजबूर

Gautam Gambhir team india Abhimanyu Easwaran