भारत को मिला था हारिस रउफ की टक्कर का गेंदबाज, लेकिन रोहित शर्मा ने 1 मैच के बाद ही निकाल फेंका बाहर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
भारत को मिला था हारिस रउफ की टक्कर का गेंदबाज, लेकिन Rohit Sharma ने 1 मैच के बाद ही निकाल फेंका बाहर

Rohit Sharma: भारत के पास हमेश से ही तेज़ गेंदबाज़ों की कमीं रही है. कई सालों में टीम इंडिया के पास कोई तेज़ गति का गेंदबाज़ निकलकर सामने आता है, बावजूद इसके कुछ तेज़ गेंदबाज़ो को बाहर का रास्ता दिखाया दिया जाता है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की भी कप्तानी में टीम इंडिया को हारिस रऊफ जैसा गेंदबाज़ मिला था. लेकिन टीम मैनेजमैंट ने इस खिलाड़ी को नज़रअंदाज़ कर दिया. ये घातक गेंदबाज़ टीम इंडिया के लिए खतरनाक साबित हो सकता था. इस तेज़ गेंदबाज़ ने भारत के लिए अब-तक केवल 1 ही मैच ही खेला है.

Rohit Sharma ने कर दिया नज़रअंदाज़

Kuldeep Sen

दरअसल हम बात कर रहे मध्य प्रदेश के तेज़ गेंदबाज़ कुलदीप सेन की, जिन्हें तेज़ रफतार गति की वजह से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया में खेलने का मौका दिया था. उन्हें केवल एक ही मैच में टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका मिला था. हालांकि उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए कुछ खासा कमाल नहीं किया था. लेकिन घरेलू टूर्नामेंट में उन्होंने अपनी तेज़ गति की गेंदबाज़ी से बड़े बड़े बल्लेबाज़ो को घुटने टेकवाए हैं.

बांग्लादेश सीरीज़ में मिला था मौका

Kuldeep Sen

27 साल के कुलदीप सेन को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज़ में मौका दिया गया था, टीम इंडिया ने साल 2022 में बांग्लादेश का दौरा किया था, जहां पर 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेली गई थी. इस सीरीज़ में कुलदीप सेन को भी मौका दिया गया था.  उन्होंने इस मैच में 2 बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई थी. इसके बाद उन्हें टीम इंडिया से खेलने का मौका नहीं दिया गया. टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज़ 2-1 से गवांनी पड़ी थी. हालांकि कुलदीप सेन अपनी तेज़ रफतार गति से भारत की तेज़ गेंदबाज़ी युनिट को मज़बूत कर सकते थे.

कुलदीप सेन का घरेलू करियर

Kuldeep Sen

कुलदीप सेन मध्य प्रदेश से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने 17 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए 28.40 की औसत के साथ 1477 रन खर्च करते हुए 52 विकेट हासिल किया है. इसके अलावा लिस्ट A के 14 मैच में उन्होंने 27 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है. वहीं 32 टी-20 खेलते हुए उन्होंने 22 विकेट अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india Rohit Sharma Haris Rauf Kuldeep Sen