न्यूजीलैंड मैच से पहले टीम इंडिया को लगा झटका, रोहित शर्मा हुए चोटिल, अब नंबर-6 का ये बल्लेबाज करेगा ओपनिंग!
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12 मुकाबला खेला जाएगा. लेकिन, इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खेमे से निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल हो गए हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, Rohit Sharma हुए चोटिल, ओपनिंग को लेकर फंसा पेंच Photograph: ( Google Image )
Rohit Sharma: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12 मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में दोनों टीमों के बीच नंबर-1 बनने की जंग देखने को मिल सकती है. भारत और न्यूजीलैंड ने अभी तक 2-2 मुकाबले खेले हैं. दोनों टीमों किसी भी मैच में हार नहीं मिली है. लेकिन, 2 मार्च किसी एक टीम को हार का स्वाद चखना पड़ सकता है. लेकिन, इस मैच से पहले भारतीय खेमे से एक निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल हो चुके हैं. जिसके बाद टीम की मुश्किलें बढ़ गई है कि उनके बाहर होने पर गिल के साथ ओपनिंग कौन करेगा?
न्यूजीलैंड मैच से पहले Rohit Sharma हुए चोटिल
न्यूजीलैंड मैच से पहले Rohit Sharma हुए चोटिल Photograph: ( Google Image )
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है. शुरुआती 2 मुकाबलों में पाकिस्तान और बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी. हिटमैन भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नजर आए. उन्होंने भारत हमेशा की तरह आक्रमक शुरूआत दिलाई. अब भारत का सामना 2 मार्च को न्यूजीलैंड की टीम से होना है. मगर, इस मैच से पहले बुरी खबर यह है कि रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट्स के मुताबित रोहित ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा भी नहीं लिया. वह दूर ही दर्शक बने बैठे रहे. उन्हें डर था कि कहीं चोट की वजह से उनकी परेशानी और ना बढ़ जाए.
हैमस्ट्रिंग इंजरी को लेकर परेशान है हिटमैन
भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को बड़ा मुकाबला खेला गया था. जिसके भारत ने बड़ी आसानी से जीत लिया था. लेकिन, उन्हें इस मैच के दौरान चोट आई थी. जिसकी वजह से उन्हें मैदान छोड़कर बाहर भी जाना पड़ा था. दरअसल, हिटमैन हैमस्ट्रिंग की इंजरी से जूझ रहे हैं. उनकी हेल्थ अपडेट को लेकर अभी कोई ऑफिशिलयी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेंगे या नहीं.
ओपनिंग को लेकर फंस सकता है पेंच, नंबर-6 खेलने वाला ये बल्लेबाज कर सकता है ओपनिंग
इंजरी के चलते रोहित शर्मा (Rohit Sharma) न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में नहीं उतरते हैं तो टीम इंडिया ओपनिंग जोड़ी को लेकर मुश्किल में घिर सकती है. क्योंकि, रोहित शर्मा का बाहर होना टीम इंडिया के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा क्योंकि, उन्होंने अभी अच्छी शुरुआत दिलाई है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि रोहित बाहर होते हैं शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज कौन करेगा? क्या गौतम गंभीर बड़ा बदलाव करते हुए केएल राहुल का प्रमोशन कर सकते है या फिर विराट कोहली के साथ जाना चाहेंगे? यह देखना काफी दिलचस्प होगा क्योंकि उनके अलावा टीम के पास ऐसा कोई विकल्प नहीं है जिसे मध्यक्रम, लोअर ऑर्डर और ओपनिंग में खेलने का अच्छा खासा अनुभव हो.