टीम इंडिया (Team India) को अगले महीने से वेस्टइंडीज का दौरा करना है. जहां दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इस दौरे की शुरूआत 12 जुलाई से होने जा रही है. जहां दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. लेकिन इस सीरीज से पहले भारतीय खेमे से बुरी खबर सामने आ रही है कि भारतीय टीम के दो मुख्य खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस दौरे से बाहर हो गए हैं.
वेस्टइंडीज से पहले Team India को लगा बड़ा झटका
एशिया कप और विश्व कप के चलते यह साल टीम इंडिया (Team India) के काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के कई बड़े खिलाड़ी इंजरी से जूझ रहे हैं. जिनकी कमी साफ तौर से इस वेस्टइंडीज दौरे पर खल सकती है.
भारतीय टीम के दो मुख्य खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इंजरी के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं. कयास लगाए जा रहे थे कि यह दोनों धुरंधर खिलाड़ी इस सीरीज में वापसी कर लेंगे. लेकिन इसी बीच ये जानकारी आई है कि बुमराह और श्रेयस को कुछ और समय लग सकता है. इससे साफ जाहिर है. ये खिलाड़ी वेस्टइंडीज दौरे पर नजर नहीं आने वाले हैं.
एशिया कप में हो सकती है वापसी?
एशिया कप इस साल पाकिस्तान में खेला जाना है. जिसकी शुरूआत 31 अगस्त से होने जा रही है. जिसमें कई खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो सकती है. लंबे समय से इंजरी से जूझ रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एशिया कप 2023 में वापसी हो सकती है,
इस बात की जानकारीइएसपीएन क्रिकइंफो ने दी है, बता दें कि दोनों ने हाल ही में पीठ की सर्जरी कराई थी. जिसकी वजह से आईपीएल 2023 और डब्ल्यूटीसी फाइनल में हिस्सा नहीं ले पाए थे. टीम इंडिया (Team India) के लिए राहत की बात यह है कि यह दोनों खिलाड़ी बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं.